CWC 2019: भारत के पास है पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की चाभी
आईसीसी विश्व कप में आज भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। इस मैच में भारत की जीत के लिए वैसे तो हर भारतीय दुआ करेगा ही लेकिन आज पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी भारत की जीत की दुआ करेगा।
भारतीय टीम की सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की है। भारत के खाते में फिलहाल 6 मैचों में 11 अंक है। टी प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है।
अफगानिस्तान के खिलाफ शनिवार को मिली जीत के बाद पाकिस्तान की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर आ गई है। अब 8 मैचों में पाकिस्तान के खाते में 9 अंक हो गए हैं। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान को बाकी मैच भी जीतना होगा। पाकिस्तान के नेट रनरेट (-0.792) भी बेहद खराब है।
बता करें इंग्लैंड की तो 7 मैचों में 8 अंकों के साथ इंग्लैंड की टीम अब पांचवें नंबर पर खिसक गई है। वैसे तो इंग्लैंड ने टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की थी लेकिन श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार ने उसका सारा खेल बिगाड़ दिया। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को बाकी बचे मैच हार हाल में जीतने होंगे।
यह भी पढ़ें: अजेय भारतीय टीम के सामने एक अदद जीत की तलाश में अफगानिस्तान
यह भी पढ़ें: भारत से हार के बाद उठी पाकिस्तान टीम को बैन करने की मांग
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)