पूरे परिवार को गोली से उड़ाकर खुद लटक गया फंदे से
उप्र में सीआरपीएफ जवान ने परिवार की हत्या कर की खुदकुशी
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)| केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में वाहन चालक के पद पर कार्यरत एक जवान ने यहां अपनी पत्नी और दो बच्चों की गोली मारकर हत्या करने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
गर्दन पर गोली का घाव
एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, “हालांकि, उसकी गर्दन पर एक गोली का घाव भी मिला।”
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में थरवई पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पाडिला स्थित CRPF ग्रुप सेंटर में शनिवार को यह घटना हुई।
सरकारी क्वार्टर में रह रहा था
एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (एडीजी) प्रेम प्रकाश ने कहा, “CRPF की 224वीं बटालियन में ड्राइवर के पद पर कार्यरत 41 वर्षीय विनोद कुमार यादव प्रयागराज के मेजा तहसील स्थित सिरसा इलाके से तालुक रखता था। वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ पाडिला में CRPF ग्रुप सेंटर के एक सरकारी क्वार्टर में रह रहा था।”
दरवाजे भीतर से बंद थे
एडीजी ने आगे कहा, य्”ाादव ने शनिवार को पहले अपनी 36 वर्षीय पत्नी विमला, 14 वर्षीय बेटे संदीप व 12 साल की बेटी सिमरन को गोली मारी और इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर के दरवाजे इस दौरान भीतर से बंद थे।”
समाचार की सूचना मिलते ही CRPF के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
एडीजी ने कहा, “यह भी पता चला है कि यादव शराब पीकर पड़ोस के क्वार्टरों में रह रही अन्य महिलाओं पर भी आपत्तिजनक टिप्पणियां किया करता था। ”
शिकायत भी चल रही थी
उन्होंने बताया, “बाहरी स्थान पर तैनात CRPF के एक अन्य जवान की पत्नी ने इस बात की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की थी और सेंटर के उप-कमांडेंट ने यादव को इस संबंध में शुक्रवार को तलब किया था।”
लड़ाई-झगड़ा किया करता था
उन्होंने कहा, “यादव ने शुक्रवार रात को भी अपने घर में लड़ाई शुरू कर दी और जब पड़ोसियों ने बीच बचाव करने की कोशिश की, तो उसने उन्हें भी दूर रहने को लेतर चेताया।”
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और यादव के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: UP के औरैया में दो ट्रकों की टक्कर में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत
यह भी पढ़ें: रोजी-रोटी का सहारा बने ऑटो से घर वापसी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)