महाकुम्भ: प्रयागराज में महाकुम्भ के चलते उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन ( Sangam Railway Station ) को 28 फरवरी तक बंद कर दिया गया है.
बताया जा रहा है की अगर आगे भी ऐसी भीड़ बनी रही तो संगम स्टेशन को आगे भी बंद रखा जा सकता है. इस संबंध में डीएम ने रेल प्रबंधक को एक पत्र लिखा है. पत्र में स्टेशन में RPF और जीआरपी को तैनात रहने के लिए कहा गया है.
पत्र में की गई स्टेशन बंद करने की अपील…
पत्र में कहा गया है कि, महाकुम्भ 2025 में श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों का आगमन हो रहा है, ऐसे में उनके सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित आवागमन के लिए 17 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक दारागंज से रेल यात्रियों का आवागमन हो रहा है. जिसके चलते प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद रखना आवश्यक है. डीएम रविन्द्र कुमार ने मंडल रेल प्रबंधक से अनुरोध किया है कि दारागंज रेलवे स्टेशन को यात्रियों के आने-जाने के लिए बंद रखा जाए.
महाकुंभ में पहुँच रही भारी भीड़…
दरअसल, महाशिवरात्रि के पहले महाकुम्भ में काफी भीड़ पहुँच रही है. वीकेंड होने के कारण प्रयागराज और आसपास के इलाकों में जाम भी लगा. हालाँकि अभी शहर में ट्रैफिक व्यवस्था ठीक चल रही है. वहीँ, कुछ जगह जाम की स्थिति है.
ALSO READ : “स्त्री भाषा में बहुत ताकत होती है”- प्रो. अनामिका
दूसरे स्टेशनों से पकड़नी होगी ट्रेन…
इस ऐलान के बाद जिन यात्रियों को प्रयागराज संगम से ट्रेन पकड़नी थी वो लगो प्रयागराज जंक्शन या प्रयाग स्टेशन से ट्रेन पकड़ सकेंगे. अयोध्या, जौनपर, लखनऊ रूट की ट्रेन के लिए यात्रियों को दूसरे स्टेशन पर ही जाना होगा. भीड़ प्रबंधन को देखते हुए ये निर्णय लिया गया गया. संगम स्टेशन बंद होने की वजह से श्रद्धालुओं को आगे प्रयाग तक पैदल जाना होगा. वहीं श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
ALSO READ : अमेरिका ने फिर किया भारत का अपमान, हथकड़ियों में भेजे प्रवासी…
1 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी…
बता दें कि, इस बार शनिवार और रविवार को एक करोड़ लोगों ने संगम में आस्था कि डुबकी लगाई. इस दौरान पूरे प्रयागराज शहर में श्रद्धालुओं का रैला देखा गया.लोगों को स्टेशन तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को स्टेशन के पास एक बड़े से पार्क में रोका गया, जिसके बाद बारी-बारी से लोगों को स्टेशन रवाना किया गया. रविवार को इतनी भीड़ बढ़ गई थी कि रात 8.20 बजे अनाउंस किया गया कि अभी एक घंटे तक स्टेशन पर न आएं.