यूपी के गाजियाबाद में बुधवार को हथियार के बल पर बिल्डर के घर में घुसे बदमाश ने एक करोड़ रुपये लूट लिए. पुलिस की चौकस सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े हुई इस वारदात से सनसनी फैल गयी. पुलिस की कई टीम बदमाशों की तलाश में लगा दी गयी है.
यह भी पढ़ें : जेल में तकलीफों से गुज़र रहा मुख्तार अंसारी
किराएदार भी रहता है मकान में
मूलरूप से ट्रॉनिका सिटी थानाक्षेत्र के गांव पाबी सादकपुर निवासी छोटे खां ट्रॉनिका सिटी अंसल में परिवार के साथ रहता है. वह प्रापर्टी डिलिंग का काम करता है. तीन मंजिला मकान में प्रथम तल पर छोटे खां का परिवार रहता तो ग्राउंड फ्लोर पर भाई मोइनुद्दीन रहता है. बेहटा निवासी साजिद करीब तीन साल से इसी मकान के सेकेंड फ्लोर पर किराएदार के तौर पर रहता है. साजिद की ट्रॉनिका में प्रेशर पाइप की फैक्टरी है.
यह भी पढ़ें : कई महीनों से लापता थी यह राजकुमारी, अचानक हुईं प्रकट
बदमाश ने लगाई थी आवाज़
दिन में छोटे खां और उसका भाई मोइनुद्दीन खुशहाल पार्क कॉलोनी स्थित ऑफिस गए हुए थे. किराएदार साजिद एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने शामली गया हुआ था. घर पर छोटे खां के पिता, पत्नी, चार बच्चे और भतीजा शाहरुख थे. इसी दौरान किसी ने घर के दरवाजे पर दस्तक दिया. शाहरुख ने जैसे ही गेट खोला हथियारबंद 6 बदमाशों ने उसके कनपटी पर गन रख दी और घर के अंदर दाखिल हो गए. घर के सभी सदस्यों से मोबाइल छीनकर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया.
बदमाशो ने कोना-कोना तलाशा
घर के सभी सदस्यों को बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने पूरे घर को इत्मीनान से खंगाला. जहां भी नगदी, जेवर और कीमती सामान मिले उन्हें समेट लिया. आधे घंटे में किराएदार के कमरे में रखे 50 लाख रुपये. छोटे खां के कमरे से 41 लाख रुपये के साथ पांच लाख रुपये समेट लिया. घर में रखे महिलाओं के जेवर भी बदमाशों ने जमा कर लिए. आधे घंटे तक लूटपाट के बाद नगदी, जेवर लेकर फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद घर के सदस्य किसी तरह कमरे से बाहर आए और पुलिस के साथ परिजनों को घटना की जानकारी दी. छोटे खां का कहना है कि उसने हाल ही में एक प्रॉपर्टी बिकवाई थी. उसके 41 लाख रूपये मिले थे. वहीं, किराएदार साजिद का कहना है कि उसे मकान खरीदना था. उसी के लिए उसने 50 लाख रुपये घर में रखे हुए थे जो बदमाश लूट ले गए.
[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]