अक्षय कुमार की OMG2 की रिलीज पर संकट, सेंसर बोर्ड ने बैठाई फिल्म को लेकर रिव्यू कमेटी
इन दिनों बॉलीवुड में विवादित फिल्में अधिक बनने के चलते फिल्म सेंसर बोर्ड का काम भी बढ़ गया है। लगातार फिल्में विवाद का हिस्सा बनती जा रही है। ऐसे में सेंसर बोर्ड के सिर पर अधिक जिम्मेदारी का बोझ आ गया है। हाल ही में अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड-2 (OMG2 ) का टीजर रिलीज किया गया था। जिसके बाद फिल्म में भगवान शिव की वेशभूषा को लेकर विवादित टिप्पणियां सुनाई दे रहीं हैं। जिसके चलते सेंसर बोर्ड ने फिल्म को लेकर रिव्यू कमेटी बैठाई है। अब जल्द ही फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड अपना फैसला सुनाएगा।
सेंसर बोर्ड तय करेगा OMG2 का भविष्य
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार लगातार कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद कुछ नया करते दिखाई देने वाले हैं। फिल्म ओएमजी-2 में अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका में नजर आ रहे हैं। लेकिन अब इसी रोल के चलते उनकी फिल्म सेंसर बोर्ड के फैसले पर अटक गई है। अब अक्षय कुमार की फिल्म का भविष्य सेंसर बोर्ड की रिव्यू कमेटी ही तय करेगी।
‘ट्रेन के पानी से अभिषेक’ सीन पर विवाद
फिल्म ओएमजी-2 को 11 अगस्त को थिएटर में रिलीज किया जाएगा। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था। जिसमें अक्षय कुमार के साथ अभिनेता पंकज त्रिपाठी भी नजर आ रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के गेटअप में दिख रहे हैं। जिसके बाद फिल्म विवादों का शिकार हो गई। इसमें एक सीन दिखाया गया है जिसमें भगवान शिव का अभिषेक ट्रेन के पानी से हो रहा है। इस सीन को लेकर यूजर्स बुरी तरह से भड़के हुए हैं।
टीजर पर सेंसर बोर्ड ने लगाया Watermark
इसी बीच सेंसर बोर्ड ने फिल्म रिलीज करने का सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है। फिलहाल फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया गया है। सेंसर बोर्ड के सूत्र के मुताबिक, फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ का टीजर सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने के लिए इसे आननफानन में पारित किया गया। किसी तरह की आलोचना या कानूनी पचड़े से बचने के लिए ही सेंसर बोर्ड ने इस पूरे टीजर पर एक वाटरमार्क लगवा दिया है। यहीं नहीं जब बुधवार को सिनेमाघरों में ये टीजर रिलीज हुआ तो वाटरमार्क डिस्क्लेमर के साथ रिलीज हुआ था। टीजर पर लिखा है, ‘इस फिल्म को सेंसर बोर्ड का प्रमाण पत्र मिलना अभी बाकी है’।
OMG2 के टीजर को मिलें कम व्यू
बात फिल्म के टीजर की जाए तो फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ का टीजर सोशल मीडिया पर दो दिन पहले रिलीज हो चुका है। करीब सवा मिनट के इस टीजर को यूट्यूब पर भी अब तक सिर्फ सवा दो करोड़ व्यूज ही मिले हैं। धार्मिक कथा को लेकर बनी पिछली फिल्म ‘आदिपुरुष’ के फ्लॉप होने के बाद फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ के टीजर के दो दिन में भी 50 मिलियन व्यूज न पार कर पाने से इसके मेकर्स तो चिंतित हैं ही, इस फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड भी कम चिंतित नहीं है।
Also Read : OMG 2: अब ‘भगवान’ भरोसे अक्षय कुमार का करियर, लगातार तीन फ्लॉप फिल्मों के बाद कर रहे कमबैक