Crime News: वाराणसी में बिहार के दो बदमाश गिरफ्तार, तमंचे बरामद

अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े है दोनों आरोपित, मोटरसाइकिल भी मिली

0

Crime News: वाराणसी के लंका थाने की पुलिस ने मंगलवार को सामने घाट स्थित एक गेस्टहाउस के पास से हल्की मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 315 बोर के दो तमंचे व मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. मोटरसाइकिल के बाबत जांच की जा रही है. इनके आपराधिक इतिहास का भी पता लगाया जा रहा है.

लंका थाने की पुलिस को मिली कामयाबी

पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम के दिए गए निर्देश के क्रम में थाना प्रभारी लंका शिवाकान्त मिश्र, चौकी प्रभारी नगवा अजय कुमार द्वारा सघन चेकिंग की जा रही थी. इस बीच सामने घाट क्षेत्र में दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते दिखे. देखने में संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया. इस पर मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति भागने लगे. संदेह पक्का होने पर पुलिसकर्मियों ने पीछा कर घेराबंदी की और दोनों को दबोच लिया.

तलाशी में उनके पास से असलहे मिले. पकडे गये आरोपितों में बिहार के कैमूर भभुआ के चांद थनांतर्गत केशरी गांव निवासी पिन्टू कुमार बिन्द और सुजीत पटेल शामिल हैं. गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में लंका थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उनि अजय कुमार, कांस्टेबल सतीश कुमार, रामसुरेश यादव, हेका जितेन्द्र सिंह, मनोज कुमार सिंह, का. वीरेन्द्र यादव, का. अमित कुमार शुक्ला, का. सूरज कुमार भारती मुख्य रूप से शामिल रहे.

Also Read: Uttarakhand: महिलाओं के विकास पर 14538 करोड़ रुपये खर्च करेगी उत्तराखंड सरकार

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक गिरफ्तार

इसी क्रम में लंका थाने की पुलिस ने संकटमोचन मंदिर की पुरानी गली से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित गौरव विश्वीकर्मा चंदौली के कोतवाली के सिरसी गांव का निवासी बताया गया. बरामद मोटरसाइकिल के बाबत चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था. कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने उसकी पहचान की. पूछताछ में आरोपित ने बताया कि साहब ये मोटरसाइकिल चोरी की है जिसको मैने संकटमोचन मन्दिर के सामने से चुराया था. चूंकि इस पर नम्बर प्लेट नहीं लगी है इसलिए मैं बेफिक्र था कि किसी को मुझ पर शक होगा, किन्तु आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया.

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More