रेड जोन की ओर बढ़ता बनारस, 48 घंटे में कोरोना के 5 मामले
कोरोना का शिकंजा लगातार बढ़ता जा रहा है।
कोरोना का शिकंजा लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को कोरोना के एक साथ तीन मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। तीनों एक ही परिवार के हैं। फिलहाल सभी को पंडित दीनदयाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद वाराणसी अब रेड जोन की ओर बढ़ने लगा है।
कोरोना पेशेंट के हैं संबंधी-
तीनों कोरोना पेसेंट सिगरा के पितरकुंडा इलाके के रहने वाले है। इनके परिवार में एक बुजुर्ग को पिछले दिनों कोरोना हुआ था। इसके बाद सभी की जांच कराई गई तो परिवार की बहू, उसकी लड़की और लड़के में कोरोना पॉजिटीव के लक्षण मिले। इसके बाद सभी को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करा दिया गया।
बनारस में कोरोना का ये है हाल-
फिलहाल बनारस में कोरोना के कुल 19 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 1 हफ्ते में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। पिछले 7 दिनों में कुल 9 मामले सामने आए हैं। हालांकि राहत भरी बात ये है कि कोरोना के 8 पेसेंट ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। बनारस में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद 6 इलाकों को हॉट स्पॉट बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी जिला प्रशासन ने दिल्ली घटना से लिया सबक, शहर में ऑनलाइन फूड डिलीवरी बंद
यह भी पढ़ें: मुंबई की घटना से सहमे वाराणसी के डीएम, पत्रकारों से की कोरोना टेस्ट की अपील
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]