कोविड-19: तेलंगाना में नमूनों की जांच की संख्या 30 लाख से पार
तेलंगाना में कोविड-19 की टेस्टिंग 30 लाख के आंकड़े को पार कर गई। इस बीच राज्य में नए संक्रमण से ज्यादा रिकवरी देखी गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को ये जानकारी दी। तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में 54,443 नमूनों की जांच की गई जिसके बाद जांच के लिए लिए गए नमूनों की संख्या 30,50,444 हो गई है। हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों ने ये जानकारी नहीं दी कि इनमें से कितने आरटी-पीसीआर टेस्ट हैं और कितने एंटीजेन।
तेलंगाना सरकार की आलोचना
तेलंगाना सरकार की इस बात के लिए आलोचना की जा रही थी कि वहां कम टेस्टिंग हो रही है, जिसके बाद सरकार ने पिछले दो महीनों में नमूनों की जांच की संख्या बढ़ा दी। राज्य में इस वक्त 17 सरकारी अस्पताल और 43 निजी अस्पतालों में कोविड-19 के टेस्ट किए जा रहे हैं।
राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 2,214 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां कुल मामलों की संख्या 1,93,600 हो गई है। यहां पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 8 नई मौतें हुई हैं जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,135 हो गई है।
तेलंगाना में मृत्यु दर 0.58 फीसदी
तेलंगाना में मृत्यु दर 0.58 फीसदी है जो कि राष्ट्रीय आंकड़े 1.56 फीसदी के मुकाबले काफी कम है।
राज्य में एक दिन में 2,474 मरीज कोविड-19 से ठीक हुए। इसके साथ ही रिकवर होने वालों की कुल संख्या 1,63,407 हो गई है। यहां रिकवरी रेट बढ़कर 84.40 फीसदी हो गई है जो कि राष्ट्रीय औसत 83.51 फीसदी से बेहतर है।
यह भी पढ़ें: 1 अक्टूबर से अनलॉक 5 : क्या खुल जाएंगे स्कूल-कॉलेज और सिनेमाघर ?
यह भी पढ़ें: DND बॉर्डर पारकर हाथरस जा रहे राहुल, प्रियंका को रोका तो पैदल ही चल पड़े दोनों नेता
यह भी पढ़ें: मायावती की केंद्र सरकार से मांग- यूपी में लगे राष्ट्रपति शासन, CM योगी को वापस भेजा जाए गोरखपुर मठ