मुरादाबाद : कोरोना जांच करने गई पुलिस-मेडिकल टीम पर डंडे-पत्थरों से हमला

मुरादाबाद में कोरोना वायरस के संक्रमण में आए परिवार के लोगों को चिकित्सकों की टीम क्वारंटाइन के लिए ले जाने पहुंची थी

0

कोरोनावायरस का कहर बरकरार है। इससे निपटने के लिए लॉकडाउन 2.0 लागू कर दिया गया है। कोरोना के पसरते पांव को रोकने के लिए यूपी की योगी सरकार तमाम जतन करने में लगी है। वहीं कुछ लोग ऐसे है जो सरकार के इस मकसद को सफल नहीं होना देना चाहते है।

मुरादाबाद में कोरोना वायरस के संक्रमण में आए परिवार के लोगों को चिकित्सकों की टीम क्वारंटाइन के लिए ले जाने पहुंची थी। इसी बीच टीम पर मुरादाबाद के नवाबपुरा मुहल्ले के लोगों ने हमला कर दिया।

पुलिस की टीम भी जान बचाकर भागी-

लोगों ने टीम पर न केवल पथराव किया गया बल्कि एंबुलेंस में तोड़-फोड़ भी की गई। इसके बाद टीम को अपनी जान बचाते हुए वहां से भागना पड़ा। इनके साथ में गए चार पुलिस वाले भी स्वास्थ्य विभाग की टीम को छोड़कर भाग निकले।

मेडिकल टीम के कुछ लोग वहां से किसी तरह से जान बचाकर निकले और सीएमओ कार्यालय पहुंचे। उन्होंने उनको सारी स्थिति से अवगत कराया। उपद्रवियों ने एंबुलेंस में तोड़-फोड़ भी की। इस घटना की जानकारी मिलने पर डीएम के साथ एसपी भी मौके पर पहुंचे हैं।

हिरासत में लिए गए लोग-

यहां पर पुलिस ने दस लोगों को हिरासत में लिया है। शहर के इमाम को भी बुला लिया गया है। पथराव में घायल डॉक्टर का नाम सुधीश चंद्र अग्रवाल है। स्वास्थ्य कर्मियों के ईंट पत्थर के टुकड़े लगे हैं। डॉक्टर एचसी मिश्रा और एक टेक्नीशियन के गंभीर चोट आई हैं।

CM योगी ने लिया मामले का संज्ञान-

इस घटना का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। मामले पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा घटना करने वाले आरोपियों पर NSA के तहत कार्यवाही होगी।

उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव में लगे योद्धाओं पर हमला अक्षयम्य है। हमला करने वाले आरोपियों की संपत्ति से नुकसान की भरपाई भी करेंगे।

यह भी पढ़ें: एक्शन में योगी सरकार, आए दिन ढेर हो रहे अपराधी

यह भी पढ़ें: योगी राज में किया पुलिस टीम पर हमला तो होगी ये कार्रवाई

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More