लॉकडाउन में मोदी सरकार ने किसानों की भरी झोली
कोरोना वायरस लॉकडाउन से प्रभावित अर्थव्यवस्था को संभालने और आत्मनिर्भर भारत के लिए पीएम मोदी की ओर से घोषित 20 लाख करोड़ के पैकेज के तीसरे हिस्से का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ऐलान कर रही हैं। इस दौरान आज कृषि क्षेत्र के लिए 11 ऐलान किए जाएंगे।
निर्मला सीतारमण पिछले दो दिनों से लगातार 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज से जुड़ी दो किस्तें मीडिया के साथ साझा कर चुकी हैं।
किसानों को सरकार का तोहफा-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि लॉकाडाउन के दौरान पीएम किसान फंड में 18,700 करोड़ ट्रांसफर किए गए है। लॉकडाउन के दौरान भी किसान काम करते रहे, छोटे और मंझोले किसानों के पास 85 फीसदी खेती है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि पिछले छह साल से किसानों के कल्याण के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 6,000 रुपये का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों को बाढ़, सूखे के समय उनके नुकसान की भरपाई हो रही है।
यह भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण के बाद अश्विनी चौबे बोले- कभी प्याज नहीं चखा, नहीं पता दाम
यह भी पढ़ें: दो साल में करीब 2000 मुसलमानों को दी गई नागरिकता : निर्मला सीतारमण
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]