Covid-19 : मिस्र में लीबिया के पूर्व प्रधानमंत्री का निधन
लीबिया के उदारवादी दलों का गठबंधन 'नेशनल फोर्सेस एलायंस' के जिब्रील प्रमुख थे
लीबिया के पूर्व प्रधानमंत्री महमूद जिब्रिल का 68 वर्ष की आयु में Covid-19 से Egypt की राजधानी काहिरा में निधन हो गया। एक सूत्र ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि वह Egypt में Covid-19 संक्रमण से संक्रमित थे।
उनका निधन Egypt में शनिवार देर रात हो गया था
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा, “जिब्रिल कुछ समय पहले ही Covid-19 से संक्रमित हुए थे और उनका निधन वास्तव में Egypt में शनिवार देर रात हो गया था।”
सूत्र ने कहा, “हालांकि, रविवार को Egypt में उनके निधन की आधिकारिक तौर पर पुष्टि की गई। इससे पहले कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें Egypt के काहिरा के एक अस्पताल में 10 दिनों तक आइसोलेशन में रखा गया था।”
‘नेशनल फोर्सेस एलायंस’ के जिब्रील प्रमुख थे
लीबिया के पूर्व नेता मुअम्मर अल-गद्दाफी को हटाने और मारने के एक साल बाद वर्ष 2012 में गठित हुआ लीबिया के उदारवादी दलों का गठबंधन ‘नेशनल फोर्सेस एलायंस’ के जिब्रील प्रमुख थे।
Covid-19 : फ्रांस में 8 हजार लोगों की मौत
फ्रांस में Covid-19 संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,078 हो गई है। वहीं, महामारी से गंभीर रूप से बीमार रोगियों की संख्या तेजी से कमी आ रही है, लेकिन फ्रांसीसी अधिकारियों ने लोगों को चेताते हुए कहा है कि संक्रमण के मामलों में वृद्धि जारी रहेगी और ऐसे में वह कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर सतर्कता बरतते की आवश्यकता है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हेल्थ मिनिस्ट्री के हवाले से कहा कि देशभर के अस्पतालों में अकेले रविवार को हुई मौतों के बाद, एक दिन में 357 से 5,889 मौतें देखने को मिली।
मिनिस्ट्री ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इसके अलावा, देशभर में नर्सिंग होम द्वारा की गई गिनती में पाया गया कि 1 मार्च से 2,189 मौतें हुईं हैं।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन: बेटा गुजरात में फंसा, ट्वीट से पुलिस ने मां को पहुंचाया राशन
यह भी पढ़ें : Police बनी मददगार: घर में अकेले पड़े बीमार बुजुर्ग को पहुंचाया वृद्धाश्रम
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)