दुनिया में कोरोना का कहर बरकरार, मामलों की संख्या 1.32 करोड़
जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार कोविड -19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.32 करोड़ हो गई है। वहीं अब तक दुनिया में इस वायरस से 5.77 लाख लोगों की जान जा चुकी है। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के ताजा अपडेट के अनुसार, बुधवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 1,32,84,292 थी और मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,77,843 हो गई थी।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 34,28,553 मामलों और 1,36,440 मौतों के साथ अमेरिका अब भी सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं अमेरिका के बाद ब्राजील में 19,26,824 मामले और 74,133 मौतें दर्ज हुई हैं।
ऐसा है अन्य देशों का हाल-
संक्रमण की बात करें तो भारत तीसरे (9,06,752) स्थान पर है। इसके बाद रूस (7,38,787), पेरू (3,33,867), चिली (3,19,493), मेक्सिको (3,11,486), दक्षिण अफ्रीका (2,98,292), ब्रिटेन (2,92,931), ईरान (2,62,173), स्पेन (2,56,619), पाकिस्तान (2,53,604), इटली (2,43,344), सऊदी अरब (2,37,803), तुर्की (2,14,993), फ्रांस (2,09,640), जर्मनी (2,00,456), बांग्लादेश (1,90,057), कोलंबिया (1,54,277), कनाडा (1,10,350), अर्जेंटीना (1,06,910) और कतर (1,04,533) हैं।
वहीं 10 हजार से अधिक मौतों वाले देशों में यूके (45,053), मैक्सिको (36,327), इटली (34,984), फ्रांस (30,032), स्पेन (28,409), भारत (23,727), ईरान (13,211), पेरू (12,229) और रूस (11,597) हैं।
यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं ‘Covid Umbrella’, रखेगा कोरोना संक्रमण से दूर ?
यह भी पढ़ें: दुखद : इस दिग्गज सपा नेता के बेटे की कोरोना से मौत
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]