दंपती को घर में बंधक बनाकर सवा तीन लाख की लूट
बनारस के रोहनिया थाना क्षेत्र की वैष्णवी विहार कालोनी में हुई वारदात
चाकू की नोक पर वृद्ध दंपती को बंधक बनाकर दो बदमाशों ने नकदी समेत सवा तीन लाख रुपये के आभूषण लिए. घटना वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र की वैष्णवी विहार कालोनी में गुरुवार की रात हुई. सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन, संयुक्त पुलिस आयुक्त, डीसीपी, एसीपी और रोहनिया थाने की पुलिस पहुंची. फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड ने घटनास्थतल पर जांच की. पुलिस लुटेरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.
दंपत्ति की लापरवाही से घर में दाखिल हुए चोर
जानकारी के अनुसार रविंद्रनाथ सिंह रेनूकूट के हिंडलको में आपरेटर पद से रिटायर्ड हैं. कालोनी में उनका दो मंजिला आलीशान मकान है. उनके दो बेट धीरेंद्र सिंह व मनोज सिंह इंजीनियर हैं. दोनों की शादी हो चुकी है. इस समय दोनों बेटे अपने परिवार के साथ बाहर रहते हैं. यहां घर में रविंद्रनाथ सिंह और उनकी पत्नी रहती हैं. रविंद्रनाथ सिंह के अनुसार मेन गेट का अंदर से ताला बंद नहीं था. देर रात दो बदमाश गेट खोलकर अंदर आये. इसके बाद बरामदे के कमरे को खोलकर अंदर प्रवेश कर गये. दोनों ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद दंपती के हाथ व पैर बांध दिये. फिर इत्मीनान से बदमाशों ने पूरे घर को खंगाला.
also read : बनारस में दलित युवक की जिंदा जलाकर हत्या, फैली सनसनी
सीसीटीवी फुटेज के जरिए अपराधी तलाश रही पुलिस
इस दौरान बदमाश सवा लाख रुपये और करीब दो लाख के सोने व चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गये. जाते समय लुटेरों ने मेन दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर गये थे. बदमाशों के जाने के बाद दंपती ने अपने को किसी तरह बंधनमुक्त किया. इसके बाद इसकी सूचना अपने बेटे धीरेंद्र को दी. धीरेंद्र ने फोन से पुलिस को सूचित किया. हालांकि पुलिस ने घटना को चोरी बताकर मामले को दबाने का प्रयास किया. रविंद्रनाथ सिंह के मकान में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं. अब पुलिस आसपास के मकानों के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. उधर, डाग स्क्वायड घर से गंध लेने के बाद बाहर निकलकर कुछ दूर गया और घूमकर रह गया. इससे आशंका जताई जा रही है कि बदमाश मोटरसाइकिल या किसी अन्य वाहन से आये थे.