पुरी के मशहूर जगन्नाथ मंदिर के एक सेवक कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मंगलवार को जिला कलेक्टर बलवंत सिंह ने इसकी जानकारी दी।
कड़ी शर्तों के साथ भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को अनुमति
सुप्रीम कोर्ट द्वारा पिछले हफ्ते कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप को देखते हुए इस साल भगवान जगन्नाथ के ऐतिहासिक रथ यात्रा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन केंद्र और ओडिशा सरकार के अनुरोध पर अब इसे कड़ी शर्तों के साथ आयोजित करने की अनुमति दे दी गई है।
सेवकों के किये गये कोविड-19 परीक्षण
रथ यात्रा के भव्य समारोह से पहले सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सोमवार को 1,143 सेवकों के कोविड-19 परीक्षण किए गए। इनमें से एक को छोड़कर सभी नेगेटिव पाए गए।
कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए गए सेवक
पुरी के जिला प्रशासन ने एक ट्वीट कर कहा, “कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए सेवक को कोविड अस्पताल में भेज दिया गया है। उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और इलाके को सील कर दिया गया है।”
ज्ञात हो कि सेवकों को समारोह के दौरान रथ को खींचने की अनुमति तभी दी जाएगी, जब कोविड-19 के लिए किए गए जांच में उनका नतीजा नेगेटिव आया हो।
यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस की आयुर्वेदिक दवा, योग गुरु बाबा रामदेव आज करेंगे लॉन्च
यह भी पढ़ें : छात्रों के लिए खुशखबरी : अब बिना एग्जाम दिए अगली क्लास में मिलेगी एंट्री