कोरोनावायरस के कारण हफ्तों से नहीं छुआ अपना चेहरा : ट्रंप

ट्रंप ने हफ्तों से खुद का ही चेहरा नहीं छुआ

0

कोरोना वायरस का भय सभी पर तारी है। एक करोना वायरस के आगे 150 करोड़ की आबादी वाला चीन अपने ही घर में बंदी बन गया है, सारे रास्ते वीरान हो गए हैं, चीन के राष्ट्रपति भूमिगत हो गए हैं। एक सूक्ष्म सा जंतु और दुनिया को आंखे दिखाने वाला चीन एकदम शांत,भयभीत।

ट्रंप ने हफ्तों से खुद का ही चेहरा नहीं छुआ

महामारी बने कोरोनावायरस का खौफ आम लोगों को ही नहीं बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी सता रहा है। इस खतरे से बचने के लिए ट्रंप ने हफ्तों से खुद का ही चेहरा नहीं छुआ है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, कोरोनावायरस के खिलाफ एहतियातन अपना चेहरा हफ्तों से नहीं छुआ है और ऐसा करना वह मिस कर रहे हैं। समाचार एजेंसी एफे न्यूज ने व्हाइट हाउस में हुई एक बैठक के दौरान ट्रंप के हवाले से कहा, मैंने हफ्तों से अपना चेहरा नहीं छुआ है। मैं ऐसा करना मिस कर रहा हूं।

ट्विटर यूजर्स एक्टिव

राष्ट्रपति ट्रंप के इस बयान के बाद ट्विटर यूजर्स एक्टिव हो गए और उन्होंने तुरंत पिछले कुछ हफ्तों के दौरान ली गई राष्ट्रपति की तस्वीरें पोस्ट की। इसमें व्हाइट हाउस की बैठकों के दौरान वह अपने हाथ से अपनी ठोड़ी को आराम देते दिखाई दे रहे हैं। अन्य में वह अपने चेहरे को छूते नजर आ रहे हैं।

वह जर्मोफोब (कीटाणुओं का अत्यधिक भय) से पीड़ित

राष्ट्रपति ट्रंप कई बार कह चुके हैं कि वह जर्मोफोब (कीटाणुओं का अत्यधिक भय) से पीड़ित हैं और साथ ही स्वच्छता के प्रति जुनून रखते हैं। साउथवेस्ट, यूनाइटेड, अमेरिकन और जेटब्लू सहित देश की मुख्य एयरलाइन्स के प्रमुखों के साथ कोरोनोवायरस पर चर्चा करने के लिए व्हाइट हाउस में बुलाई गई एक बैठक के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने यह टिप्पणी की।

एयलाइन्स को काफी नुकसान

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बाद बुकिंग्स के कैंसिल होने से एयलाइन्स को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। गौरतलब है कि वायरस से संक्रमित होने की संभावना को कम करने के तरीके के रूप में यूएस सेंर्ट्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीएस) ने लोगों से अनुरोध किया है कि वह अपने चेहरे को ना छूएं, इसमें भी विशेषकर आंखें, नाक और मुंह शामिल हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More