कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में छाया हुआ है। पूरी दुनिया में इस महामारी से बचने के लिए उपाय बताए जा रहे हैं। सोशल मीडिया बॉलीवुड स्टार्स कोरोना से बचने का उपाय बता रहे हैं। CoronaVirus Bollywood
बिग बी से लेकर वरुण धवन तक ने कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। प्रियंका-निक, अनुष्का-विराट से लेकर माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर समेत कई बड़ें सितारों ने वीडियो शेयर कर कोरोना से बचने की सलाह दी। सितारों के ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है।
CoronaVirus Bollywood : यहां देखें Video-
बॉलीवुड स्टार्स ने बताये कोरोना से बचने के उपायhttps://t.co/UZiuPinbnq#PriyankaChopra #NickJonas #ViratKohli #AnushkaSharma #AmitabhBachchan #MadhuriDixit #AnilKapoor #RanveerSingh #VarunDhawan #ShilpaShetty
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) March 21, 2020
वीडियो में लोगों को कई तरह की सावधानियां बरतने की सलाह दी गई हैं। स्टार्स ने सार्वजनिक जगहों पर न जाने और दूसरों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की है।
वीडियो में अनिल कपूर ने कहा कि अपने व्यतिगत सफाई पर ध्यान दें, हाथ को लगातार साबुन से धोते रहें। फिटनेस गुरु कही जाने वाली शिल्पा शेट्टी ने बाहर के खाने के बजाय घर का पौस्टिक आहार लेने की अपील की।
यह भी पढ़ें: #Covid_19 : लखनऊ में 4 नए मामले, ‘तीसरे स्टेज’ की तरफ बढ़ रहा कोरोना!
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव, लंदन से लौटकर 500 लोगों को दी थी पार्टी