Coronavirus Alert: लगातार दूसरे हफ्ते में कोविड के मामलो में इजाफा, इन राज्यों में खतरे की घंटी

0

देश में लगातार दूसरे सप्ताह कोरोना मामलों में इजाफा देखा गया है। हालांकि संख्या के लिहाज से यह बहुत कम रही. इसलिए फिलहाल चिंता की बात नजर नहीं आ रही। रविवार को समाप्त हुए सप्ताह में देश में कोरोना के 1526 नए मामले दर्ज किए गए, जो कि पिछले सप्ताह के 1219 के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा है।

इस बीच, मार्च 2020 के बाद पहली बार, इस सप्ताह (26 दिसंबर-1 जनवरी) के दौरान कोविड से होने वाली मौतों की संख्या घटकर छह पर आ गई. 16 से 22 मार्च, 2020 में शून्य मौतों के बाद से यह सबसे कम साप्ताहिक आंकड़ा है, जबकि पिछले से पिछले सप्ताह (19-25 दिसंबर) में कोरोना संक्रमण से 16 मौतें दर्ज की गई थीं.

कई राज्यों में कोरोना के मामलों में इजाफा…

कर्नाटक में कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल देखा गया, जहां संक्रमण के नए मामले पिछले सप्ताह के 116 से बढ़कर 276 हो गए है, इसके अलावा किसी भी राज्य में कोविड केस में तेजी से उछाल नहीं आया। हालांकि कुछ राज्यों में मामूली वृद्धि देखी गई। केरल में पिछले सप्ताह के 416 मामलों के मुकाबले 467 मामले दर्ज किए गए। वहीं तमिलनाडु में भी कोरोना मामलों में इजाफा देखने को मिला, जो कि पिछले सप्ताह के 47 केसों से बढ़कर 86 हो गया।

Also Read: भारत जोड़ो यात्रा: बागपत में स्वागत करेगी RLD, जयंत चौधरी ने किया समर्थन

ज्यादातर राज्यों में 50 से कम कोविड केस…

लेकिन देश के ज्यादातर राज्यों में कोरोना मामलों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ। महाराष्ट्र ने इस सप्ताह 168 नए केस आए, जबकि पिछले सप्ताह 172 केस सामने आए थे। दिल्ली में 81 मामले दर्ज किए गए, जो कि पिछले हफ्ते 72 थे। वहीं राजस्थान में पिछले सप्ताह 81 कोविड केस से घटकर 48 हो गए। इन राज्यों के अलावा सभी राज्यों में 50 से कम कोरोना केस दर्ज किए गए।

Also Read: CM धामी से मिले योगाचार्य, जापान से आने वाले प्रतिनिधि से संपर्क करेंगी BJP प्रवक्ता

संक्रमण की दैनिक दर 0.09 प्रतिशत…

दूसरी ओर, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 134 नए मामले आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,582 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को सुबह आठ बजे तक अपडेट आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4.46 करोड़ (4,46,78,956) दर्ज की गई. संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5,30,707 है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.09 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत दर्ज की गई.

Also Read: दुनिया का अकेला देश जो नहीं मानता ग्रेगोरियन पद्धति, हिंदू कैलेंडर से होता है सारा कामकाज, जानिए इतिहास

कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 98% से अधिक…

उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या में 88 मामलों की कमी दर्ज की गई है. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,45,667 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.11 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

Also Read: Satish Dhawan Death Anniversary: जानें सतीश धवन के बारे में, अंतरिक्ष के इतिहास में क्या है इनका महत्त्व

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More