इस देश के उपराष्ट्रपति भी कोरोना की चपेट में, 26 लोगों की मौत
अच्छी खबर यह भी है कि ईरान में इस वायरस से ग्रस्त 39 लोग इलाज के बाद संक्रमण से मुक्त हो गए हैं
चीन में महामारी बन चुके कोरोना वायरस दुनिया के कई देशों में यह तेजी से फैल रहा है। ईरान में इस वायरस से अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 140 लोगों के संक्रमित होने के मामले सामने आया है।
अधिकारियों ने ऐसे लोगों पर देश के अंदर एक स्थान से दूसरे स्थान जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिनमें इस वायरस की पुष्टि हो गई है या इससे ग्रस्त होने का संदेह है। इस बीच अच्छी खबर यह भी है कि ईरान में इस वायरस से ग्रस्त 39 लोग इलाज के बाद संक्रमण से मुक्त हो गए हैं।
उप राष्ट्रपति भी कोरोना के चपेट में-
हैरान करने वाली बात यह है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में ईरान की उप राष्ट्रपति मसुमेह एब्तेकार भी आ गई हैं। इसके अलावा कोरोना की चपेट में अब ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री भी आ गए हैं। उन्हें भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।
चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2700 के पार पहुंच गई है। इसके अलावा नार्वे में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें: दुनिया के कई देशों में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस : चीन में मौत का आंकड़ा 2700 के पार