दुनिया के कई देशों में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस
चीन में घातक कोरोना वायरस से 150 और लोगों की मौत के बाद इससे मरने वालों की संख्या 2,592 हो गई।
चीन में महामारी बन चुके कोरोना वायरस से 150 और लोगों की मौत होने के बाद इस घातक वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर सोमवार को करीब 2,592 हो गई। इस बीमारी से 77 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। चीन ने वायरस के मद्देनजर संसद सत्र को स्थगित कर दिया है।
चीन में घातक कोरोना वायरस से 150 और लोगों की मौत के बाद इससे मरने वालों की संख्या 2,592 हो गई, जबकि पुष्टि किए गए मामलों की संख्या 77,000 से अधिक हो गई है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञों ने इससे सबसे अधिक प्रभावित हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में अस्पतालों का दौरा किया।
वहीं दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या आठ हो गई है। ईरान में कोरोना वायरस से देश में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में नोवेल कोरोना वायरस के कुल 152 मामलों की पुष्टि हुई है जिसमें 6 की मौत हो गई है। वहीं अफगानिस्तान में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के पहले मामले की जानकारी सामने आई है।
इसी बीच सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दिल्ली में कोरोना वायरस पर समीक्षा बैठक की। साथ ही चीन से मंजूरी मिलने के बाद कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित उसके वुहान शहर के लिये भारत सैन्य परिवहन विमान से 26 फरवरी को राहत सामग्री भेजेगा और इसी विमान से वहां फंसे भारतीयों को वापस लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना वायरस का एक और मामला दर्ज
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का कहर, भारत ने चीनी नागरिकों के भारत आने पर लगाई रोक