यात्रीगण ध्यान दें : कोरोना वायरस की वजह से 31 मार्च तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय रेल ने बड़ा फैसला लिया है
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय रेल ने बड़ा फैसला लिया है। पूरे देश में अब 31 मार्च तक यात्री रेल सेवाएं पूरी तरह रद्द कर दी गई है। रेलवे विभाग ने पैसेंजर ट्रेनें को रद्द किया। केवल मालगाड़ियां ही चलाई जाएंगी।
इंडियन रेलवे ने 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद करने का फैसला किया है। रेलवे ने बताया है कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनें, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन (प्रीमियम ट्रेन भी शामिल) का परिचालन 31 मार्च की रात 12 बजे तक बंद रहेगा।
रेलवे की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि रद्द ट्रेनों की सूची में कोलकाता मेट्रो, कोंकण रेलवे, उपनगरीय ट्रेनें नहीं चलेंगीं। हालांकि आज रात 12 बजे तक उपनगरीय ट्रेनें, कोलकाता मेट्रो की सेवाएं जारी रहेगीं।
देश में जनता कर्फ्यू-
देश कोरोना से लड़ रहा है, और इस लड़ाई के अहम हथियार की तरह है जनता कर्फ्यू। मतलब जनता खुद सड़कों पर न निकले। इसमें तमाम सेवाएं स्थगित हैं। लेकिन तब भी हर जरूरी सेवा जारी है।
बता दें कि देश में 324 लोग अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 5 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: कोरोना के चलते CM योगी का एक और बड़ा आदेश, सभी बूचड़खाने 3 दिन के लिए बंद
यह भी पढ़ें: भारत में लगातार बढ़ रहा कोरोना! अब तक 5 की मौत