कोरोना को रोकने है तो यमराज को करें प्रसन्न!
आगरा के एक प्रसिद्ध ज्योतिषी और मशहूर पर्यावरणविद् का मानना है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देवताओं को प्रसन्न करना चाहिए। पर्यावरणविदें और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार शाम यमुना घाट पर एक ‘हवन’ का आयोजन किया, जिसमें कोविड-19 को रोकने के लिए दिव्य हस्तक्षेप का आह्वान किया गया।
वैदिक सूत्रम् के अध्यक्ष, प्रसिद्ध ज्योतिषी प्रमोद गौतम ने यह अनुष्ठानिक हवन आयोजित किया था। उन्होंने आईएएनएस से कहा, ‘गुरु पर राहु के प्रभुत्व के कारण कोरोनावायरस परेशानी पैदा कर रहा है, जिसके कारण यह नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न हुई है।’
रिवर कनेक्ट अभियान के पंडित जुगल किशोर ने कहा, ‘यमुना, मृत्यु के देवता यमराज की बहन हैं। उन्हें खास पूजा के जरिए प्रसन्न किया जा रहा है। इससे कोरोना दुष्प्रभाव बेअसर होगा।’
रिवर कनेक्ट अभियान के देवाशीष भट्टाचार्य ने कहा, ‘ये मंत्र वायरस को खत्म कर देंगे और सभी की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सकारात्मक ऊर्जा जारी करेंगे।’
भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। अब तक 31 मामले सामने आ चुके हैं। सरकार और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार हेल्थ अडवाइजरी जारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: कोरोना से काली नहीं होगी बनारसियों की होली, निकाला नायाब तरीका
यह भी पढ़ें: फोन पर कोरोना वायरस वाला मैसेज बजने से लोगबाग भौंचक
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)