कोरोना का कहर : दुनियाभर में मौत का आंकड़ा 4,600 के पार
विश्वभर के करीब 115 देशों और क्षेत्रों में 4,600 से अधिक लोगों की मौत हो गई है
चीन में भले ही कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आ रही है लेकिन यहां कोविड-19 के आयातित मामलों में उछाल देखने को मिला है। इस बीच, विश्व भर के देशों ने इस संक्रमण को अन्य देशों से आने से रोकने की कवायद के तहत कड़े यात्रा प्रतिबंध लगा दिए हैं जिसका खामियाजा वैश्वीकरण के इस दौर में व्यापार को भुगतना पड़ रहा है।
इस वायरस के कारण विश्वभर के करीब 115 देशों और क्षेत्रों में 4,600 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 1,25,293 से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं।
Corona Virus havoc : दुनिया के 115 देशों में फैला कोरोना का कहर-
चीन में बुधवार को संक्रमण के चलते 11 लोगों की मौत के साथ ही यह आंकड़ा 3,169 तक पहुंच गया। कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित वुहान में पहली बार संक्रमण का आंकड़ा आठ नए मामलों के साथ गिरकर एकल संख्या में पहुंचा।
चीन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य समिति ने बृहस्पतिवार को बताया कि चीन की मुख्यभूमि पर बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 15 नए मामले सामने आए। चीन में विदेशों से आए लोगों में कोविड-19 के कुल मामलों में बढ़ोतरी हुई है, जो बुधवार को बढ़कर 85 तक पहुंच गए।
कोरोना का घातक संक्रमण पहली बार पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर में सामने आया था। कोविड-19 संक्रमण अब दुनिया के 115 देशों में फैल चुका है और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसे महामारी घोषित किया है।
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप के कार्यक्रम में शामिल हुआ कोरोना से संक्रमित शख्स
यह भी पढ़ें: केरल : कोरोना की चपेट में तीन साल का बच्चा