कोरोना : बीएचयू में मीडिया और लोगों की एंट्री पर बैन
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बीएचयू स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल ने बड़ा फैसला लिया है। अस्पताल परिसर को कोरोना संक्रमित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बीएचयू स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल ने बड़ा फैसला लिया है। अस्पताल परिसर को कोरोना संक्रमित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही आम लोगों की अस्पताल में इंट्री बैन कर दी गई है।
मीडिया पर भी लगी रोक-
अस्पताल के सीएमएस की ओर से जारी अधिसूचना में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। परिसर में किसी तरह की फोटोग्राफी इंटरव्यू पर मनाही है। कोई भी मीडियाकर्मी के अस्पताल में आने-जाने पर पूर्णरूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके साथ ही आम लोगों के प्रवेश पर भी पबांदी लगाई गई है। वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को गेट पास दिखाने पर ही प्रवेश की इजाजत दी जाएगी।
फैकेल्टी मेंबर को रहेगी छूट-
हालांकि चिकित्सा विज्ञान संस्थान के फैकेल्टी सदस्यों विश्व विद्यालय और जिला प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारियों, रेजिडेंट डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ पर रोक नहीं लगाई गई है। हाल के दिनों में वाराणसी में कोरोना पॉजिटीव केस में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। बनारस ने अब तक कोरोना के 15 मामले सामने आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का सैंपल लेने को लेकर बीएचयू में ‘कोहराम’
यह भी पढ़ें: Corona के खिलाफ जंग में बीएचयू IIT का बड़ा कदम
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]