कोरोना वैक्सीन को लेकर आई बुरी खबर! छह महीने बाद ही खत्म हो जा रही एंटीबॉडीज…
कोरोना वैक्सीन को लेकर आई बुरी खबर! छह महीने बाद ही खत्म हो जा रही एंटीबॉडीज...
देश में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है। दूसरी लहर के बाद भले ही पॉजिटिव मामलों की संख्या में गिरावट तो आ रही है लेकिन फिलहाल इसके मामलों में कुछ खास कमी देखने को नहीं मिल रही है।
‘छह महीने बाद खत्म हुईं एंटीबॉडी’
अमेरिका में हुई एक स्टडी में चिंताजनक नतीजे सामने आए हैं। फाइजर वैक्सीन की दोनों डोज लगने के छह महीने बाद एंटीबॉडी लेवल्स में 80 प्रतिशत से ज्यादा की कमी पाई गई।
केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी और ब्राउन यूनिवर्सिटी के नेतृत्व में हुए रिसर्च में 120 नागरिकों और 92 हेल्थकेयर वर्कर्स के ब्लड सैम्पल्स का एनालिसिस किया गया।
पता चला कि छह महीने के बाद व्यक्तियों के एंटीबॉडी का स्तर 80 प्रतिशत से अधिक कम हो गया।
अभी भी देश में उत्पात मचा रहा है कोरोना
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,948 नए मामले सामने आए हैं और 219 लोगों की मौत हुई है। हालांकि 43,903 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं।
इसके साथ ही अब तक कुल कोरोना मामलों की संख्या 3,30,27,621 पहुंच गई है। अबतक 3,21,81,995 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जबकि कोरोना से 4,40,752 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में अबतक कोरोना के 3,30,27,621 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 4,04,874 ऐक्टिव केस हैं। अबतक 3,21,81,995 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जबकि 4,40,752 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
यह भी पढ़ें: केरल की वजह से भारत का कोरोना ग्राफ फिर से दिखने लगा भयावह, देखिये रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: Good News ! अब WhatsApp से भी होगी कोरोना वैक्सीन की बुकिंग, जानें बेहद आसान तरीका
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)