Corona Update : देश में JN.1 ढा रहा कहर, अबतक 5 की मौत
ले रहा विकराल रूप, 529 संक्रमित मामले आए सामने
Corona Update : देश में बढती ठंड के साथ ही कोरोना भी अपना कहर लोगों पर बरपा रहा है. इसके साथ ही देश में कोरोना विकराल रूप ले रहा है. कोरोना का नया वेरिएंट जेएन .1 ने भी देश के कई सारे हिस्सों में हाहाकार मचा रखा है. यदि बीते 24 घंटों के आंकडों पर नजर डाले तो, अब तक कोविड के 529 नए मामले सामने आए हैं तथा उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,093 दर्ज की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, इस दौरान देश में कोरोना वायरस 5 लोगों की मौत हुई है.
24 घंटे में 3 कोरोना संक्रमितों की मौत
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से देश में 3 लोगों की मौत हुई है, मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोविड-19 से कर्नाटक में दो और गुजरात में एक मरीज की मौत हुई है. हालांकि, बाद में महाराष्ट्र से कोरोना वायरस से मौत के दो मामले सामने आए. पिछले तीन महीने में पहली बार महाराष्ट्र में कोरोना से मौत के मामले सामने आए हैं.
इन राज्यों में सामने आए इतने मामले
बुधवार को महाराष्ट्र में 87 नए मामले सामने आए, जिससे कोरोना वायरस अब वहां तेजी से फैलने लगा है. यह मंगलवार की तुलना में दोगुना है क्योंकि, मंगलवार को 37 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, देश में अब तक 110 नए मामले कोरोना वायरस जेएन.1 के हैं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोविड के सब वेरिएंट जेएन.1 का पहला मामला दर्ज किया गया.
गुजरात में अब तक सबसे अधिक जेएन.1 सब वेरिएंट के केस दर्ज किए गए हैं, गुजरात में 36 मामले, कर्नाटक में 34 मामले, गोवा में 14 मामले, महाराष्ट्र में 9 मामले, केरल में 6 मामले, राजस्थान में 4 मामले, तमिलनाडु में 4 मामले, तेलंगाना में 3 मामले और दिल्ली में 1 मामला दर्ज किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि आने वाले दिनों में कोरोना वायरस के और मामले होंगे. राहत की बात यह है कि, कोरोना से अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या अब भी नियंत्रण में है.
Also Read : Corona Alert: कोरोना को लेकर सख्त हुआ यह राज्य, लिया ये बड़ा फैसला
ठंड की वजह से बढ रहे कोरोना संक्रमण के मामले
बता दें कि, पिछले कुछ समय में संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई है, क्योंकि ठंड और कोरोना वायरस के नए रूपों ने इसे बढ़ा दिया है. पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या दोहरे अंक पर पहुंच गई थी. 2020 की शुरुआत से अब तक, देश भर में कोरोना वायरस से लगभग चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए और लगभग पांच लाख से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ हो गई है. मंत्रालय ने बताया, राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर 98.81% है, जबकि मृत्यु दर 1.19% है। कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अभी तक 220.67 करोड़ लोगों को इसके बचाव की खुराक दी गई है.