Corona Update : कोविड- 24 घंटों में भारत में सामने आये 752 केस, 4 की मौत…
Corona Update : देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले लोगों को भयभीत कर रहे हैं. शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 3,000 से अधिक हैं. इसके साथ ही, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 752 नए मामले सामने आए हैं, जो मई, 2023 के बाद एक दिन में मिलने वाले सबसे अधिक मामले हैं. इस दौरान कोरोना की चपेट में आए चार लोगों की मौत भी हुई है. शुक्रवार को भारत में 640 नए COVID-19 संक्रमण और एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई. पिछले दिन 2,669 एक्टिव केस से 2,997 हो गए और शनिवार को यह संख्या बढ़कर 3,420 हो गई है.
केरल में मिले सबसे ज्यादा मामले
बीते रविवार की सुबह 8 बजे अपडेट किेए गए मंत्रालय के आंकडे के अनुसार देश के 17 राज्यों में कोविड – 19 के संक्रमित मामलों में बढत दर्ज की गई है. इसमें केरल (266), कर्नाटक (70), महाराष्ट्र (15), तमिलनाडु (13) और गुजरात (12) जैसे राज्य शामिल हैं.
चीन फैला रहा है वायरस – मंत्रालय
इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा है कि, ”केरल में कोविड से दो मौतें और कर्नाटक और राजस्थान में एक-एक मौत दर्ज की गई. अब संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 5,33,332 हो गई और मामले की मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 325 लोग कोविड-19 से ठीक हुए. इससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,44,71,212 हो गई. राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत दर्ज की गई है.”
Also Read : सुबह – ए- बनारस : काशी की आध्यात्मिक संस्कृति,संगीत और योग का अतुलनीय समन्वय
बचाव के लिए पहने मास्क
वहीं सरकार ने कोरोना के बढते मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, ”कोविड-19 मामलों में मौजूदा बढ़ोतरी चिंता का कारण नहीं है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. हालांकि, केंद्र ने एहतियात के तौर पर गंभीर बीमारों से पीड़ित लोगों फेस मास्क पहनने की सलाह दी है.”