Corona Update : कोरोना को लेकर अलर्ट, यूपी सरकार ने जारी की गाइडलाइन

अब सर्दी - जुकाम होने पर कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य

0

Corona Update : राजधानी लखनऊ में कोरोना का मामला सामने आने के बाद प्रदेश सरकार हरकत में आ गई है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना को लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी गयी है. जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक, अब लोगों को सर्दी – जुकाम होने पर भी कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया गया है. प्रदेश में बढते संक्रमण के मामलों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है.आपको बता दें कि, कोरोना के नए वेरिएंड जेएन-1 का प्रकोप इस समय दुनिया भर में फैल रहा है. इसके साथ ही देश के कई हिस्सों से संक्रमण से मौत के मामले भी सामने आ रहे हैं. यूपी में करीब सात महीनों बाद एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने शुरू हो गए हैं.

चार दिनों में सात मामले आए सामने

इसको लेकर यूपी सरकार की तरफ से जारी गयी गाइडलाइन में लोगों से सतर्क और सावधान रहने को कहा गया है. साथ ही कोरोना की रोकथाम के लिए अस्पतालों में सर्दी – जुकाम होने पर भी कोरोना जांच कराने का आदेश दिया गया है. वहीं दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोना के तीन मामले सामना आए हैं. वहीं नोएडा में भी एक केस डिटेक्ट किया गया है. प्रदेश में चार दिनों में कोरोना के सात मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने नए दिशा निर्देश जारी किए हैं.

प्रदेश में जीनोम सीक्वेंसिंग की है तैयारी

यूपी सरकार ने कोरोनावायरस के प्रभाव से लोगों को बचाने के लिए नई गाइडलाइन तैयार की है. इसके साथ ही पिछली कोरोना वायरस तूफान से देश का सबसे बड़ा प्रदेश सुरक्षित रहा है, क्योंकि ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट नीति का प्रदेश में इस्तेमाल किया गया था. यूपी सरकार इस फॉर्मूले को फिर से लागू करने की तैयारी में है. वहीं नई गाइडलाइन ने स्पष्ट किया है कि सर्दी, खांसी, जुकाम और सांस से पीड़ित लोगों की विशेष देखभाल जरूरत है और ऐसे मरीजों को COVID-19 टेस्ट कराया जरूरी है. यदि उनकी रिपोर्ट सही निकलती है, तो सैंपल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लखनऊ लैब भेजे जाएंगे. यह लक्षण दिखाने वाले लोगों को भी कोविड रिपोर्ट आने तक आइसोलेशन में रखने का निर्देश दिए गए हैं.

Also Read : Vivek Bindra Assault: बिजनेस गुरू विवेक बिंद्रा पर घरेलू हिंसा का आरोप, देखें वीडियो

सरकारी संस्थानों को जारी हुए ये निर्देश

सरकार ने नई गाइडलाइन में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य कर दिया है. इसके साथ ही क्रिसमस और नव वर्ष को लेकर बाजार, होटल और मॉल में भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में कोरोना के संभावित खतरें को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. इन जगहों पर जाने वालों को सर्दी-जुकाम होने पर कोविड टेस्ट कराने का निर्देश दिए गए है. सरकार ने कोरोना निर्देशों को सभी सरकारी और निजी हॉस्पिटल्स और जिलों के प्रमुख मेडिकल ऑफिसर्स को जारी कर दिए है. साथ ही सर्दी खांसी वाले मरीजों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं, मरीजों को कोविड टेस्ट करने और रिपोर्ट आने तक आइसोलेशन में रखने का निर्देश दिया गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More