Corona : Twitter पर कनिका कपूर को गिरफ्तार करने की मांग
फेमश सिंगर कनिका कपूर ने आज पुष्टि की कि उन्हें कोरोना (Corona) है। उनका COVID-19 का टेस्ट पॉजिटिव आया हैं। लोकप्रिय गायिक बॉलीवुड की पहली हस्ती है जो कोरोन(Corona) वायरस से संक्रमित हुई है। रिपोर्टों से पता चलता है कि ‘बेबी डॉल’ की गायिका ने लंदन से लौटने पर अपने यात्रा विवरण को छिपा दिया था और लगभग 100 लोगों के साथ एक होटल में आयोजित पार्टी में भाग लिया था।
यह भी पढ़ें: एशिया की तुलना में कोरोना वायरस से यूरोप में हुई ज्यादा मौतें
अब कनिका कपूर को नेटिज़ेंस यात्रा का विवरण छिपाने के लिए जमकर ट्रोल कर रहे है और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Corona : CM योगी का संदेश, भयभीत न हों, सावधान व सतर्क रहें
इसमें समाज से जुड़े कई प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित थे। अब सोशल मीडिया पर अन्य लोगों के जीवन को खतरे में डालने के लिए कनिका को ट्रोल किया जा रहा है और उनके इस ‘गैर जिम्मेदार’ बर्ताव के लिए गिरफ्तार करने की मांग की जा रही हैं।
What a irresponsible behaviour #kanikakapoor https://t.co/nuXibPJ6pb
— Rohit Joshi (@rohit0785) March 20, 2020
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के चलते चौपट हुआ कालीन कारोबार, करोड़ों का नुकसान
Twitter एक यूजर ने लिखा, ‘@TheKanikakapoor पर शर्म आती है। आपने अधिकारियों से अपनी यात्रा का विवरण छिपाकर गैर जिम्मेदार होने का काम किया है। आप कोरोना(Corona) से पीड़ित होने के बाद लंदन से लौटी और 5 सितारा होटल में आयोजित पार्टी में शामिल हुई, जिसमें लगभग 100 लोगों ने भाग लिया था।’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘जब पूरा ग्रह एक घातक कोरोना(Corona) वायरस के खिलाफ संघर्ष कर रहा है, तो @TheKanikakapoor जैसे लोग पूरी तरह से मूर्खतापूर्ण कार्य कर रहे हैं!!!
यह भी पढ़ें: Corona : केरल पुलिस ने दिखाया Hand Wash Dance, देखें Video
@ TheKanikakapoor भारत का ऐसा गैरजिम्मेदार नागरिक। तुम्हें शर्म आनी चाहिए। #KanikaKapoor’
वहीं राहुल महाजन ने लिखा, ‘गृह मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय को इसके खिलाफ कठोर कार्यवाई करनी चाहिएl ताकि एक उदाहरण स्थापित हो सकेंl’
https://twitter.com/TheRahulMahajan/status/1240938857891164161?s=20
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)