बांदा: मरकज से लौटे कोरोना मरीज की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव
बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के पहले कोरोना मरीज साजिद अली की दूसरी रिपोर्ट सोमवार को निगेटिव आई। उसे दिल्ली के मरकज के इज्तिमा से लौटने के बाद 31 मार्च को राजकीय मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी पर डाली आपत्तिजनक पोस्ट, बाप-बेटा भेजे गये जेल
बांदा के कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया, “इसके साथ ही सभी 28 नमूने भी निगेटिव आए हैं।” दयाल ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन के तबलीगी जमात मरकज की इज्तिमा से लौटने वाले बांदा के पहले कोरोना मरीज साजिद अली (40) की दूसरी रिपोर्ट सोमवार को निगेटिव आई है, इसके अलावा उसके सभी परिवार वालों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।
राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज बांदा के प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव ने कहा, “हमने अपने पहले कोरोना मरीज साजिद अली को ठीक करने में सफलता हासिल की है, जिसे 31 मार्च को यहां इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उसकी दूसरी रिपोर्ट आज निगेटिव आई है।”
उन्होंने कहा, “अभी हम मरीज को अपनी निगरानी में ही रखेंगे और एक हफ्ते बाद तीसरी रिपोर्ट आने के बाद डिस्चार्ज का फैसला लिया जाएगा। यह सभी के सहयोग और हमारी टीम के लिए गौरव के पल हैं, जिसने सीमित संसाधनों में यह कमाल कर दिखाया है।”
यह भी पढ़ें : राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए 11 लाख
डॉ. यादव ने बताया कि इसके साथ ही कोरोना के लखनऊ गए 28 अन्य नमूनों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है, जिसमें साजिद और अनवर के परिजनों की रिपोर्ट भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि तबलीगी जमात मरकज के इज्तिमा में शामिल साजिद और अनवर की दो दिन पहले आई रिपोर्ट में कोविड-19 का संक्रमण पाए जाने से हड़कंप मच गया था और प्रशासन ने उनके रहने वाले इलाकों को सील कर दिया है।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)