कोरोना को लेकर अच्छी खबर, भारत के इस राज्य में सुधर रहे हैं हालात

कोरोना को लेकर बड़ी खबर

0

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार आ रहा है, हर रोज सामने आ रहे संक्रमित मरीजों की तुलना में स्वस्थ होने वालों मरीजों की तादाद कहीं ज्यादा हो रही है। सरकार के दावे और आंकड़े राज्य में कोरोना पर लगाम कसने की कहानी कह रहे है।

राज्य के सभी 52 जिलों तक कोरोना की दस्तक

राज्य सरकार के आंकड़े बताते है कि राज्य के सभी 52 जिलों तक कोरोना अपनी दस्तक दे चुका है। अब तक बीमार मरीजों का आंकड़ा 12,261 पर पहुंच गया है। सबसे ज्यादा मरीज इंदौर और भोपाल में पाए गए है। कुल मरीजों में से आधे मरीज इन दो शहरों में ही मिले है। इंदौर में मरीजों की संख्या कुल 4427 हो गई है, इसी तरह भोपाल में मरीजों की संख्या 2556 है। वहीं कुल मरीजों में से 75 फीसदी से अधिक अर्थात 9335 मरीज स्वस्थ हो चुके है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 2401 है।

राज्य में कोरोना ग्रोथ रेट

सरकारी आंकड़े बताते है कि राज्य में कोरोना ग्रोथ रेट घटकर 1़ 43 प्रतिशत हो गई है, जबकि गुजरात की ग्रोथ रेट 2़10 प्रतिशत, राजस्थान की 2़ 31 प्रतिशत, महाराष्ट्र की 2़ 96 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल की 3़ 23 प्रतिशत, उत्तरप्रदेश की 3़ 82 प्रतिशत तमिलनाडु की 4़ 21 प्रतिशत है। भारत की कोरोना ग्रोथ रेट 3.63 प्रतिशत है।

कोरोना संक्रमण की गति निरंतर धीमी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की गति निरंतर धीमी होती जा रही है। एक-एक कोरोना मरीज की जल्दी पहचान कर उनका इलाज करना है, जिससे प्रदेश में कोरोना से एक भी मृत्यु न हो। इसके लिए प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाई जाए। वर्तमान में प्रदेश में 23 लैब टेस्टिंग कर रही हैं। हमारी टेस्टिंग क्षमता 6000 प्रतिदिन से अधिक है।

बीते 24 घंटों में 183 नए मरीज

मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 183 नए मरीज सामने आए है, वहीं चार मरीजों की मौत हुई है ।

स्वास्थ्य विभाग का जारी बुलेटिन

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में 183 मरीजों का इजाफा हुआ है। इस तरह कुल मरीजों की संख्या 12261 हो गई है। इंदौर में 24 घंटों में 54 नए मरीज सामने आने से कुल संख्या 4427 हो गई हैं, इसी तरह भोपाल में मरीजों की संख्या 2556 और उज्जैन में मरीजों की संख्या 848 हो गई है।

बीते 24 घंटों में चार मरीजों की मौत

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में चार मरीजों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 525 हो गई है। इंदौर में मरने वालों की कुल संख्या 203 हो गई है, भोपाल में मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 86 और उज्जैन में 69, बुरहानपुर में 23 पर पहुंच चुका है। राज्य में अब तक 9335 मरीज स्वस्थ हो चुके है, एक्टिव मरीजों की संख्या 2401 है।

यह भी पढ़ें : सभी आश्रय गृहों और अनाथालयों में थर्मल स्क्रीनिंग कराएगी योगी सरकार

यह भी पढ़ें : देश में 24 घंटे में करीब 16 हजार कोरोना मामले, तमिलनाडु से आगे हुई दिल्ली

यह भी पढ़ें : बाबा रामदेव की कंपनी को आयुष मंत्रालय का नोटिस !

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More