कोरोना का कहर : विदेश से आने वालों का वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार कड़े कदम उठा रही है
कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। चीन और इटली कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। पूरी दुनिया में कोरोना फैल रहा है। भारत में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
Corona Havoc : 15 अप्रैल तक वीजा सस्पेंड-
बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार कड़े कदम उठा रही है। भारत ने कोरोना वायरस के मद्देनजर विदेश से आने वाले लोगों का वीजा 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड कर दिया है।
इस प्रतिबंध से राजनायिकों, अधिकारियों, सयुंक्त राष्ट्र संघ और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कर्मचारियों को छूट मिलेगी। यह प्रतिबंध 13 मार्च 2020 से ही लागू हो जाएगा।
फ्रांस, जर्मनी और स्पेन के नागरिकों के नियमित और ई-वीजा पर रोक लगा दी है। इससे पहले चीन, साउथ कोरिया, जापान, इटली पर भी ऐसी ही रोक लगाई गई थी।
महामारी घोषित-
पूरी दुनिया में कोहराम मचा रहा कोरोना वायरस अब एक महामारी हो चुका हैं। चीन से शुरू हुई इस बीमारी ने आधी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है जिसे देखते हुए डब्लूएचओ ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: ईरान में कोरोना वायरस का कहर : 70 हजार कैदियों को छोड़ा
यह भी पढ़ें: कोरोना के चलते महाराष्ट्र सरकार अपने राज्य में टाल सकती है आईपीएल के मैच?
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)