ईरान में कोरोना वायरस का कहर : 70 हजार कैदियों को छोड़ा

मरने वालों की संख्या 237 तक पहुंच गई

0

दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। ईरान में सोमवार को कोरोना वायरस के सैकड़ों नए इन्फैक्शन के मामले आने और देशभर में फिर दर्जनों लोगों की मौत के आंकड़ों को देखते हुए वहां 70 हजार कैदियों को अस्थाई तौर पर रिहा किया गया है।

मरने वालों की संख्या 237 तक पहुंच गई

पिछले 24 घंटे के अंदर ईरान में 595 इन्फैक्शन के नए मामले दर्ज किए गए जबकि 43 लोगों की मौत हुई है। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस मौत के बाद अब तक कोरोना वायरस से इन्फैक्टेड लोगों की संख्या बढ़कर 7,161 हो गई है, तो वहीं इससे मरने वालों की संख्या 237 तक पहुंच गई है।

चीन के बाद सबसे ज्यादा इस बीमारी से प्रभावित ईरान

चीन के बाद सबसे ज्यादा इस बीमारी से प्रभावित ईरान के अथॉरिटीज जहां इससे लड़ने के लिए देशव्यापी लड़ाई लड़ रहे हैं, तो इस बीच ज्यूडिशियरी चीफ इब्राहिम रइसी ने कैदियों की अस्थाई रिहाई का ऐलान किया है।

ज्यूडिशियरी के मिजान न्यूज साइट के मुताबिक, रइसी ने कहा कि कैदियों की रिहाई तब तक रहेगी जब तक कि वह समाज के लिए असुरक्षा नहीं पैदा कर देते हैं। उन्होंने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी कि वे कैदी कब फिर वापस जेल में भेजे जाएंगे।

इन्फैक्शन को फैलने का डर

ईरान के अधिकारियों को नवरुज के दौरान इस इन्फैक्शन को फैलने का डर सता रहा है। 20 मार्च से ईरान में नए साल की शुरुआत होती है और इस दौरान लोग छुट्टी में देशभर में नई जगहों पर घूमने जाते हैं। स्वास्थ्य विभाग के तरफ से ईरान के लोगों से कहा गया है कि वे अपने घरों में ही रहें और प्रांतों के बीच यात्रा पर पाबंदी लगा दी है।

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमण का सातवां मामला

वहीं दूसरी ओर, पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमण का सातवां मामला सामने आया है। नए मामले में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति कराची का निवासी है। नेशनल हेल्थ सर्विस में प्रधानमंत्री के विशेष सहायक जफर मिर्जा ने रविवार (8 मार्च) को कहा, “पाकिस्तान में यहां सातवें मामले की पुष्टि हुई है, जबकि पूर्व के मामले में मरीज को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है और अन्य एक मामले में व्यक्ति घर जाने के लिए तैयार है।”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More