कोरोना का कहर : RBI की सलाह – कैश को कहे ना
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच और लोगों में इसे लेकर डर के माहौल को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यह कदम उठाया है
चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया में तेजी से अपने पैर पसार रहा है। भारत में भी इससे संक्रमित लोगों की संख्या 125 पहुंच गई है। इसमें परेशान करने वाली बात ये है कि संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच और लोगों में इसे लेकर डर के माहौल को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लोगों से बैंक में न जाने की अपील की है। साथ ही कम से कम कैश का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। बैंक ने कहा है कि लोग पेमेंट करने के लिए डिजिटल जरिया अपनाए।
यह भी पढ़ें: Yes Bank पर RBI ने कसा शिकंजा, निकासी सीमा 50,000 रुपये तय
Corona Havoc RBI : यूज करें ये मोड-
केंद्रीय बैंक ने कहा है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों को भुगतान के लिए डिजिटल मोड का इस्तेमाल करना चाहिए। RBI ने कहा कि आम जनता के लिए गैर-नकद डिजिटल भुगतान विकल्प जैसे NEFT, IMPS, UPI और BBPS फंड ट्रांसफर, सामान खरीदने/सेवाओं की खरीद, भुगतान की सुविधा 24 घंटे मिलेंगी।
यह भी पढ़ें: जानें कितना सही-कितना ग़लत है RBI से सरकार का पैसा लेना
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)