कोरोना को देखते हुए UPSRTC ने उठाया बड़ा कदम, बस सेवाओं पर लगाईं रोक

corona effect upsrtc

कोरोना वायरस महामारी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार काफी सतर्क है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए UPSRTC ने 25 मार्च 2020 तक पूरे यूपी में सभी प्रकार की बस सेवाओं को बंद करने का निर्णय लिया है। corona effect upsrtc

इसके अलावा इन 3 दिनों में बसों को आपातकालीन और कानून व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन की लिखित मांग पर संचालित किया जाएगा।

corona effect upsrtc : 16 जिलों में लॉकडाउन घोषित-

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राजधानी लखनऊ समेत 16 जिलों में तीन दिनों के लिये लॉकडाउन घोषित किया है।

लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, आजमगढ़, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, बरेली, कानपुर नगर, मेरठ, गोरखपुर, अलीगढ़, सहारनपुर तथा पीलीभीत को लॉकडाउन करने के निर्देश दिए हैं।

योगी की अपील-

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की जनता से लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील करते हुए सोमवार को कहा कि लोग घरों के अंदर रहे और स्वयं एवं अपने परिवार को बचाएं।

मुख्यमंत्री ने रविवार को कहा था कि प्रदेश के लोगों ने जनता कर्फ्यू में सराहनीय योगदान किया है और यह कार्यक्रम अभी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग के बीच लखनऊ से आई अच्छी खबर

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचा जानलेवा कोरोना वायरस

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)