देश में फिर बढे कोरोना केस! पिछले 24 घंटे में 9,629 नए केस आए सामने
वाराणसी: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. बीते कल यानी मंगलवार को कोरोना केसों में अचानक आई गिरावट से लोगों को कोविड से राहत के संकेत दिए थे. लेकिन आज फिर कोरोना केस में आए उछाल ने स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 9,629 नए केस मिले हैं. जबकि इस दौरान कोरोना के सक्रिय मामले 61,013 दर्ज किए गए हैं. आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 6,660 नए केस मिले थे, जो पिछले कई दिनों से सामने आ रहे कोरोना के दैनिक नए मामलों के मुकाबले काफी कम थे.
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 9,629 नए मामले सामने आए। सक्रिय मामले 61,013 हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2023
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार…
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटों में 5,407 खुराक दी गई है. देश में अब तक कुल 92.58 करोड़ कोरोना के परीक्षण किए गए. पिछले 24 घंटों में 1,79,031 टेस्ट हुए हैं. इसके साथ इस वायरस से ठीक होने की संख्या बढ़कर 4,43,23,045 हो गई है. दैनिक संक्रमण दर 5.38 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 5.61 प्रतिशत दर्ज की गई है. भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है.
गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.
Also Read: 2060 तक भारत के लिए ‘काल’ बनेगी हीटवेव, IMD रिपोर्ट