दुनियाभर में 3.44 करोड़ कोरोना संक्रमित, 10 लाख से अधिक की मौत
दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 3.44 करोड़ हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,026,700 से अधिक हो गई है।
दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 3.44 करोड़ हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,026,700 से अधिक हो गई है।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि शनिवार तक, कुल मामलों की संख्या 34,495,372 रही और मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,026,717 हो गई।
अमेरिका-भारत सबसे ज्यादा प्रभावित-
सीएसएसई के अनुसार, 7,331,241 मामलों और 208,693 मौतों के साथ अमेरिका दुनिया में इस बीमारी से प्रभावित देशों में शीर्ष पर है।
वहीं, 6,394,068 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में 99,773 लोग जान गंवा चुके हैं।
संक्रमित देशों का हाल-
कोरोना मामलों के संदर्भ में अन्य शीर्ष 15 देशों में ब्राजील (4,847,092), रूस (1,188,928), कोलंबिया (841,531), पेरू (818,297), स्पेन (789,932), अर्जेटीना (779,689), मेक्सिको (753,090), दक्षिण अफ्रीका (677,833), फ्रांस (629,431), ब्रिटेन (469,764), चिली (466,590), ईरान (464,596), इराक (372,259) बांग्लादेश (366,383) और सऊदी अरब (335,578) हैं।
मौतों का सिलसिला बरकरार-
कोरोना से मौतों के मामले में 144,680 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है।
वहीं, कोरोना के कारण 10,000 से ज्यादा मौतों वाले अन्य देशों में मेक्सिको (78,492), ब्रिटेन (42,358), इटली (35,941), पेरू (32,535), फ्रांस (32,171), स्पेन (32,086), ईरान (26,567), कोलंबिया (26,397) हैं। रूस (20,981), अर्जेटीना (20,599), दक्षिण अफ्रीका (16,909), चिली (12,867), इक्वाडोर (11,495), इंडोनेशिया (10,972) और बेल्जियम (10,023) हैं।
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप को हुआ कोरोना तो सहवाग ने किया ऐसा ट्वीट, बोले- ‘गो कोरोना गो…’
यह भी पढ़ें: देश में 1 लाख के करीब कोरोना संक्रमितों की मौत, 24 घंटे में आए 81 हजार नए मामले
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]