कोरोना से बनारसी साड़ी उद्योग ‘धड़ाम’, 500 करोड़ का कारोबार प्रभावित
लगभग 500 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है
महामारी का रूप ले चुके कोरोना का कहर बाजार पर हावी है। दुनियाभर के शेयर मार्केट में हाहाकार मचा हुआ है। बनारस के प्रसिद्ध साड़ी उद्योग भी कोरोना से बेहाल है। जानकारों के मुताबिक लगभग 500 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है। अगर यही हालत रहे तो अगले कुछ दिनों में ये आंकड़ा 800 करोड़ के ऊपर पहुंच जाएगा।
चीन से आता है सिल्क
बनारसी साड़ी में ज्यादातर चीन से आयातित सिल्क का प्रयोग होता है। लेकिन कोरोना वायरस के चलते चीन से आयात थम गया है। विदेशी बायर्स भी चाइना सिल्क की वजह से साड़ी खरीदने से कतरा रहे हैं। लिहाजा आर्डर लगातार कैंसिल हो रहे हैं। शहर के पावरलूम ठप पड़े हैं। दुकानों से ग्राहक गायब हैं तो बुनकर बेरोजगार हैं। सिल्क ट्रेड एसोसिएशन से जुड़े लोगों के मुताबिक चाइना सिल्क की जगह पर वियतनाम से सिल्क मंगवाया जा रहा है। लेकिन घटिया क्वालिटी के चलते बायर सदियों में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।
हालात सुधारने के नहीं दिख रहे आसार-
जिस तरह भारत में कोरोना वायरस ने भारत में पांव पसारना शुरू किया है, उससे जल्द हालात सुधारने के संकेत नहीं मिल रहे हैं। जानकारों के अनुसार लगन के सीजन के बावजूद साड़ी उद्योग में मंदी हैरत में डालने वाली है। साड़ी उद्योग पहले ही मंदी के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में कोरोना वायरस आग में घी डालने की तरह है। फिलहाल अब तक 500 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हो चुका है। प्रतिदिन से आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कोरोना पर CM योगी का बयान – हम हर परिस्थिति से निबटने के लिए तैयार
यह भी पढ़ें: बीमारी से लड़ने की ताकत चाहिए तो खाने में शामिल करें ये चीजें