विवादित बोल पड़ गए भारी…, बीजेपी ने दिखाया…

34 सांसदों के स्थान पर नए चेहरों को मौका

0

LOKSABHA 2024: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी द्वारा जारी की लिस्ट ने सभी को चौंका दिया है. बीजेपी ने विवादित बयान देने वाले सांसदों को इस बार बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पार्टी ने रमेश बिधूड़ी, प्रवेश वर्मा, हर्षवर्धन, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और कुछ अन्य सांसदों का टिकट काट दिया है. लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों के नामों के साथ अपनी पहली सूची जारी करते हुए 34 मौजूदा सांसदों के स्थान पर नए चेहरों को मौका दिया है.

पैंगबर मोहम्मद पर टिप्पणी साध्वी प्रज्ञा को पड़ी भारी

लोकसभा चुनाव में BJP के साथ RSS भी मुस्लिम मतदाताओं का वोट लेना चाहती है. इसके लिए पार्टी पसमांदा मुस्लिमों को जोड़ने के लिए कई तरह के कार्यक्रम कर रही है. इन्हीं विवादों के चलते भाजपा ने सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का टिकट काट दिया है. इतना ही नहीं इस विवाद पर पीएम मोदी पहले ही कह चुके थे कि वह उन्हें दिल से माफ़ नहीं कर पाएंगे.

रमेश बिधूड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता

भाजपा के रमेश बिधूड़ी दक्षिणी दिल्ली से भाजपा के सांसद है. पार्टी ने उनकी जगह रामबीर सिंह बिधूड़ी को टिकट दिया है. रमेश ने पिछले साल लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बसपा के सांसद दानिश अली पर अप्पत्तिनजक टिप्पणी की थी. इस मामले में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें सख्त चेतावनी दी थी और उन्हें भविष्य में सतर्क रहने को कहा था.

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी की हुई छुट्टी

गौरतलब है कि भाजपा ने अपनी पहली सूची में दिल्ली से सांसद केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी को भी मौका नहीं दिया है. कहा जा रहा है पार्टी इस बार उन्हें चंडीगढ़ से मौका देगी. लेकिन सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक मीनाक्षी पर पार्टी आलाकमान नाराज है क्योंकि उन्होंने किसानों पर अप्पतिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने किसानों को लेकर कहा था कि वो किसान नहीं मवाली है. इसका संज्ञान लेना चाहिए ये आपराधिक गतिविधियां हैं. जो कुछ भी हुआ वह शर्मनाक था.

राजभवन से कब आएगा बुलावा, कई विधायक बेकरार

हर्षवर्धन का कटा टिकट

पार्टी ने इस बार चांदनी चौक सीट से सांसद डॉ, हर्षवर्धन का टिकट काट दिया है.उनकी जगह प्रवीण खंडेलवाल पर दांव लगाया है. माना जा रहा है कि पार्टी इस बार हर्षवर्धन को राज्यसभा या पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More