राजभवन से कब आएगा बुलावा, कई विधायक बेकरार

0

यूपी: जिसका मुझे था इंतजार, वो घड़ी आ गई है…, जी हाँ प्रदेश में काफी समय से चल रही योगी कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट एक बार फिर से तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि प्रदेश में आज योगी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. कारण राज्यपाल आनंदीबेन सोमवार से दो दिवसीय दौरे पर बाहर जा रही है.

योगी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा

दिल्ली में शुक्रवार को हुई BJP बैठक के बाद राजभवन में आनंदीबेन पटेल से मुलाकात के बाद कई तरह के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सहयोगी दलों में सीट शेयरिंग के बाद मंत्रिमंडल विस्तार के आसार हैं. ओमप्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान और NDA में शामिल हुई RLD से मंत्री बनाने की चर्चा है.

5 से 6 विधायक बन सकते हैं मंत्री

बताया जा रहा है कि प्रदेश में योगी कैबिनेट में अभी 8 मंत्रियों की जगह खाली है. जिसमें फिलहाल लोकसभा चुनाव के गणित को देखते हुए 5 से 6 विधायकों को मंत्री बनाए जाने की चर्चा हैं. राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के 9 विधायकों में से किसी एक को मंत्री बनाया जा सकता है.

सपा के बागियों को किया जा सकता है प्रोत्साहित

गौरतलब है कि प्रदेश में हुए राज्यसभा चुनाव में सपा के कई विधायकों ने भाजपा के उम्मीदवार का समर्थन किया था. जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इनमें शामिल नेताओं को भी कैबिनेट में जगह दी जा सकती है यदि ऐसा नहीं हुआ तो पार्टी इन्हें अन्य जगह प्रोत्साहित कर सकती है.

Also Read : मौसम के बदले मिजाज से बरसात जारी, ठंड के आसार

योगी कैबिनेट में इनको मिल सकता है मौका-

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में होने वाले योगी कैबिनेट में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर, विधान परिषद् के सदस्य दारा सिंह चौहान और हाल ही में NDA में शामिल हुई RLD के दो विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. कहा जा रहा है कि RLD के वीरेंद्र चौधरी और पंकज को भी मौका मिल सकता है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More