अयोध्या में मांस व शराब के सेवन पर लग सकता है बैन- CM ने कही बड़ी बात

0

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में एप दो दिवसीय दौरे पर है. जहां उन्होंने ने शहर में मांस व शारब के सेवन को लेकर बड़ा बयान देते हुए बैन करने का संकेत दिया है. सीएम ने कहा कि, ‘अयोध्या एक धार्मिक नगरी है, इसलिए यहां मांस और शराब का सेवन प्रतिबंधित होना चाहिए’. वहीं सीएम ने ये भी कहा कि, जनवरी 2024 में राम मंदिर का लोकार्पण होगा. पीएम मोदी के सहयोग से रामलला अपने ही मंदिर में विराजमान होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो कहा वो करके दिखाया.

मालूम हो कि, आयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तेजी से हो रहा है और राम नगरी को भारत की धार्मिक राजधानी बनाने को लेकर योगी आदित्यनाथ हर संभव कोशिश में लगे हुए हैं. बुधवार को सीएम योगी ने जहां नगरीय विकास का मॉडल बनाने का इरादा जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप इस धर्मनगरी का समग्र विकास सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में है. देश-दुनिया के लोग ‘दिव्य, भव्य, नव्य अयोध्या’ के दर्शन को आतुर हैं. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि अयोध्या आने वाला हर श्रद्धालु और पर्यटक यहां से लौटते हुए एक विशिष्ट शांति, संतोष और आनंद का भाव लेकर जाएं.

राम के नगरी पहुंच की संतो से भेट

अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन यानी आज गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी संतों से मिले और उनकी कुशलक्षेम पूछीं. सीएम आज सुबह कारसेवकपुरम में श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मिलने पहुंचे और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की, फिर राम मंदिर निर्माण को लेकर भी चर्चा की. इस दौरान काबीना मंत्री सूर्य प्रताप शाही, श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र, विहिप के वरिष्ठ सदस्य पुरुषोत्तम नारायण सिंह आदि भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने संतों संग जलपान भी किया.

सीएम ने कौशल किशोरदास महाराज से की मुलाकात

संतों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी बड़ा भक्तमाल पहुंचे. यहां सीएम ने कौशल किशोरदास महाराज से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. यहां सीएम को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान महंत अवधेश दास, नागा राम लखनदास आदि संत भी मौजूद रहे. गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ मणिराम दास की छावनी में महंत नृत्य गोपाल दास के पास पहुंचे. यहां उन्होंने महंत श्री के स्वास्थ्य के बारे में जाना.

Also Read: कन्नौज में ट्रिपल मर्डर से दहशत, पति ने पत्नी, उसके प्रेमी और बेटे को उतारा मौत के घाट..

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More