हादसे में घायल हुई महिला के लिए ‘भगवान’ बनकर पहुंचा ये कांस्टेबल
लोग गलत कहते हैं कि पुलिस संवेदनहीन होती है बल्कि पुलिस संवेदनशील भी होती है। आज इसे चरितार्थ कर दिखाया है आरक्षी संजय चौबे ने। डीजीपी ओपी सिंह ने जब से पदभार सम्भाला है, तब से उन्होंने बस एक ही बात पर ध्यान देने को कहा है कि पुलिस और जनता के बीच की दूरी कम होनी चाहिए। डीजीपी की इसी सोच को अब विभाग के सभी पुलिसकर्मी आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है सीतापुर में। जहां सड़क हादसे के बाद एक कांस्टेबल ने घायल महिला को अपनी गोद में उठाकर एम्बुलेंस तक पहुंचाया।
सड़क हादसे में हुई थी महिला घायल
जानकारी के मुताबिक जिले के बिसवां तहसील क्षेत्र के रामपुरकलां थाना क्षेत्र में शनिवार को एक डीसीएम और रोडवेज की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में डीसीएम चालक की मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
Also Read : ‘सुपरकॉप’ हिमांशू राय जिनकी नजर से अपराधियों का बचना नामुमकिन था
कांस्टेबल संजय चौबे बचाई महिला की जान
जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस टीम को मिली, वैसे ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को निकालकर एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल भिजवाया। इसी दौरान कांस्टेबल संजय चौबे की नजर झाड़ियों में गिरी हुई एक महिला पर पड़ी। उन्होंने फौरन झाड़ियों में उतरकर महिला को अपनी गोद मे उठा लिया और झाड़ियों से निकालकर उसे अपनी गाड़ी में बिठाकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला का उपचार चल रहा है।
कांस्टेबल ने कायम की मानवता की मिसाल
आरक्षी ने मानवता की मिसाल कायम करते हुए महिला को गोद मे उठाया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। आपको बता दें कि महिला इस वक़्त अस्पताल में स्वस्थ है और महिला ने कहा आज पुलिस के आरक्षी की वजह से उनकी जान बच सकी है।
सोर्स : पुलिस न्यूज यूपी