विभाग में पुलिसकर्मियों की आत्महत्याओं (suicide) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कभी कोई पुलिसकर्मी खुद को गोली मारकर आत्महत्या करता है तो कभी कोई फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेता है। फिर चाहे वजह ड्यूटी को लेकर तनाव हो या पारिवारिक क्लेश।
पत्नी की हत्या कर खुद की आत्महत्या
ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जहां शुक्रवार देर रात सिपाही मुकेश मनहर ने अपनी सर्विस राइफल से अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर उसी राइफल से खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।
एएसपी ने की घटना की पुष्टि
मृतक दंपत्ति की 3 साल की बच्ची है जो घटना के वक्त वहीं पर सोई हुई थी। इस घटना की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल ने पुष्टि कर दी है। इस घटना की वजह पारिवारिक विवाद बताई जा रही है।
थाना मानपुर थाने में तैनात था सिपाही
जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के जिला जांजगीर-चाम्पा के मलखरौदा इलाके का निवासी मुकेश मनहर धुर नक्सल प्रभावित थाना मानपुर थाने में सिपाही के पद पर तैनात था।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सिपाही मुकेश ने किस वजह से यह आत्मघाती कदम उठाया है, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस शव का पंचनामा कर मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: यूपी STF ने लगाया चाइनीज प्रोडक्ट पर बैन, IG ने दिया बड़ा आदेश
यह भी पढ़ें: यूपी: डायल 112 और पुलिस मुख्यालय पहुंचा कोरोना, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें : यूपी: एक सिपाही ने लगाई फांसी तो वहीं दूसरे कांस्टेबल की हुई संदिग्ध मौत