विभाग के एक और सिपाही ने की आत्महत्या, पंखे से लटकता मिला शव
विभाग में पुलिसकर्मियों की आत्महत्याओं (suicide) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कभी कोई पुलिसकर्मी खुद को गोली मारकर आत्महत्या करता है तो कभी कोई फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेता है। फिर चाहे वजह ड्यूटी को लेकर तनाव हो या पारिवारिक क्लेश।
फांसी के फंदे से लटकता मिला सिपाही का शव
ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जहां पुलिस के एक 26 वर्षीय कांस्टेबल ने गुरुवार को कथित तौर पर अपने आवास में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। इस घटना से महकमे में हड़कंप मचा गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। हालांकि, पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पत्नी को ड्यूटी पर छोड़ने के बाद लगाई फांसी
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “परीक्षित ने अपनी पत्नी को सुबह ड्यूटी पर छोड़ा और संभवत: घर लौटने के बाद उसने आत्महत्या कर ली।”
पंखे लटका हुआ मिला सिपाही का शव
बता दें कि मामला तब सामने आया जब उसकी पत्नी ने उसे कई बार फोन किया, लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिला। उसके बाद उसने अपने पिता को सूचित किया, जो पास में ही रहते हैं। जब वह उसके घर में पहुंचे तो देखा कि परीक्षित पंखे लटका हुआ था।
मध्य दिल्ली की पीसीआर यूनिट में तैनात था सिपाही
जानकारी के मुताबिक, मृतक परीक्षित मध्य दिल्ली की पीसीआर यूनिट में तैनात था। सिपाही ने उत्तर दिल्ली के बुराड़ी इलाके में अपने आवास में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
वहीं पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : कोरोना काल में फिर हुआ IPS अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट…
यह भी पढ़ें : विकास दुबे का एक और वीडियो वायरल, दारोगा से बोला- ‘डरो मत, नज़दीक आओ’
यह भी पढ़ें : यूपी: एक सिपाही ने लगाई फांसी तो वहीं दूसरे कांस्टेबल की हुई संदिग्ध मौत