फ्रीज़ खाता खुलवाने पहुंचे सिपाही, हुआ कुछ ऐसा
डीसीपी ने की कार्रवाई, विभागीय जांच के भी आदेश
वाराणसी। अक्सर पुलिस अपनी कारगुजारियों की वजह से चर्चाओं में बनी रहती है वाराणसी के शिवपुर थाने के 2 सिपाहियों ने एक बार फिर पुलिस की छवि पर बट्टा लगाने का काम किया है दरअसल शिवपुर थाने में तैनात 2 सिपाहियों ने एक मुकदमे में फ्रीज हुए बैंक अकाउंट को फर्जी तरीके से थानाध्यक्ष का साइन कर खुलवाने के लिए बैंक पहुंचे थे। बैंक की सूचना के बाद दोनों सिपाहियों के खिलाफ वरुणा जोन के डीसीपी अमित कुमार ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है साथ ही विभागीय कार्यवाही की भी संस्तुति की है।
जानकारी के अनुसार शिवपुर थाने पर तैनात दो सिपाही सत्येंद्र गौड़ और दीपक कुमार एक केस की विवेचना के दौरान थानाध्यक्ष द्वारा फ्रीज किए गए अकाउंट को खुलवाने के लिए बैंक में थानाध्यक्ष का फर्जी साइन कर लेटर लेकर पहुंच गए और ब्रांच मैनेजर से उसे खोलने के लिए कहा जिसपर शक होने पर ब्रांच मैनेजर ने थाने से संपर्क किया जिसके बाद पूरा वाक्या खुलकर सामने आया। बताया जा रहा है कि कोर्ट में पेशी के दौरान दोनों सिपाहियों की मुलाकात आरोपी से हुई और पैसे के लालच में वर्दी की गरिमा को ही तार-तार कर दिया।
also read : पाकिस्तान के अरशद नदीम को मात देकर नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास…
थानेदार का फर्जी साइन कर किया कारनामा
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के शिवपुर थाने में तैनात दो सिपाहियों ने थानेदार का फर्जी साइन कर बैंक के फ्रीज खाते को जिस तरह से खुलवाने का प्रयास किया वह चीख-चीख कर सिस्टम की नाकामी को उजागर करता है। इससे पहले वाराणसी के कुछ थाने का इसी से मिलता जुलता कारनामा सामने आया था शिवपुर थाने से 2 कदम आगे निकलते हुए भेलुपुर थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने कैश लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था।
also read : अमरमणि की वापसी से बदलेगा पूर्वांचल की राजनीति का ग्राफ, जानें रिहाई के पीछे क्या है बीजेपी का प्लान