प्राण-प्रतिष्ठा समारोह: अब दिव्य, भव्य, नव्य अयोध्या…
अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को भव्य तरीके से संपन्न किया गया. इस दौरान गर्भ गृह में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत, यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद थे.
Also Read : IIT BHU: काशीयात्रा में अखिल सचदेवा ने राम भजन गुनगुना कर माहौल को बनाया राममय
प्रभु राम की बाल स्वरूप मूर्ति की हुई प्राण-प्रतिष्ठा
दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर प्रभु राम की बाल स्वरूप मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री द्वारा की गई. इस दौरान भारतीय वायु सेना द्वारा हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई.
#WATCH अयोध्या: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर लता मंगेशकर चौक से राम की पैड़ी तक पुष्प वर्षा की गई। pic.twitter.com/MB7RjkcEKD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2024
आज राममय है अयोध्या
अयोध्या आज भव्य है… अलौकिक है. पूरा नगर रामधुन राम के नारों से गूंज रही है. पूरे अयोध्या को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. तमाम साधुओं व मेहमानों की मेजबानी कर रही अयोध्या में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम हैं.
विदेशों में भी हो रही राम की गूंज
#WATCH न्यूयॉर्क, अमेरिका: अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर टाइम्स स्क्वायर पर ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ राम मंदिर के सदस्यों द्वारा लड्डू बांटे गए। pic.twitter.com/zN6xwVEzXO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2024
उधर, देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भजन-कीर्तन और पूजा -भंडारा हो रहे हैं, क्योंकि आज अयोध्या के नए मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा हुई.
न्यूयार्क, पेरिस, लंदन समेत दुनिया के सभी बड़े शहरों में इसको लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
इन मेहमानों ने दर्ज की उपस्थिति
#WATCH अयोध्या: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी श्री राम मंदिर परिसर पहुंचे। pic.twitter.com/pVEp94fSoD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2024
देश-विदेश से कई अतिथि इस विशेष अवसर पर पहुंचे. इनमें संघ प्रमुख मोहन भागवत, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मुकेश-नीता अंबानी, गौतम अडाणी, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, कंगना रानौत, सचिन तेंदुलकर,रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कटरीना कैफ, चिरंजीवी, रामचरण आदि शामिल हैं. वहीं बाबा बाघेश्वर, बाबा रामदेव मां रितंभरा समेत देश भर से आए तमाम साधुओं ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर अयोध्या पहुंचे. उधर, लालकृष्ण आडवाणी अयोध्या नहीं आए. प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सेना के हेलिकॉप्टर से अयोध्या में पुष्प वर्षा की गई.
वहीं सोनू निगम व शंकर महादेवन ने गीतों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी.
#WATCH अयोध्या: श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में गायक शंकर महादेवन ने भजन की प्रस्तुति की। pic.twitter.com/UgNAOS30DK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2024
सुबह 10 बजे से 18 राज्यों के 50 वाद्ययंत्र बजाए रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर बनाने वाले श्रमजीवियों से मुलाकात कर कुबेर टीला जाकर भगवान शिव का पूजन करेंगे.