प्राण-प्रतिष्ठा समारोह: अब दिव्य, भव्य, नव्य अयोध्या…

0

अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को भव्य तरीके से संपन्न किया गया. इस दौरान गर्भ गृह में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत, यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद थे.

Also Read : IIT BHU: काशीयात्रा में अखिल सचदेवा ने राम भजन गुनगुना कर माहौल को बनाया राममय

प्रभु राम की बाल स्वरूप मूर्ति की हुई प्राण-प्रतिष्ठा

दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर प्रभु राम की बाल स्वरूप मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री द्वारा की गई. इस दौरान भारतीय वायु सेना द्वारा हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई.

आज राममय है अयोध्या


अयोध्या आज भव्य है… अलौकिक है. पूरा नगर रामधुन राम के नारों से गूंज रही है. पूरे अयोध्या को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. तमाम साधुओं व मेहमानों की मेजबानी कर रही अयोध्या में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम हैं.

विदेशों में भी हो रही राम की गूंज

उधर, देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भजन-कीर्तन और पूजा -भंडारा हो रहे हैं, क्योंकि आज अयोध्या के नए मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा हुई.
न्यूयार्क, पेरिस, लंदन समेत दुनिया के सभी बड़े शहरों में इसको लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

इन मेहमानों ने दर्ज की उपस्थिति

देश-विदेश से कई अतिथि इस विशेष अवसर पर पहुंचे. इनमें संघ प्रमुख मोहन भागवत, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मुकेश-नीता अंबानी, गौतम अडाणी, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, कंगना रानौत, सचिन तेंदुलकर,रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कटरीना कैफ, चिरंजीवी, रामचरण आदि शामिल हैं. वहीं बाबा बाघेश्वर, बाबा रामदेव मां रितंभरा समेत देश भर से आए तमाम साधुओं ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर अयोध्या पहुंचे. उधर, लालकृष्ण आडवाणी अयोध्या नहीं आए. प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सेना के हेलिकॉप्टर से अयोध्या में पुष्प वर्षा की गई.
वहीं सोनू निगम व शंकर महादेवन ने गीतों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी.

सुबह 10 बजे से 18 राज्यों के 50 वाद्ययंत्र बजाए रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर बनाने वाले श्रमजीवियों से मुलाकात कर कुबेर टीला जाकर भगवान शिव का पूजन करेंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More