यहां 10 रुपये किलो बिक रहा टमाटर, आप भी खरीद सकते हैं
आपकी सब्जियों से भले ही टमाटर की लालिमा गायब हो गई हो, और टमाटर सेंचुरी तक का आंकड़ा पूरा कर चुका हो, लेकिन यूपी की राजधानी लखनऊ में एक जगह ऐसी है जहां टमाटर सिर्फ 10 रुपये किलो बिक रहा है।
यूपी विधानसभा के बाहर टमाटर की बिक्री 10 रुपये प्रति किलो के हिसाब से की जा रही है। दरअसल इसके पीछे का मकसद आम लोगों को फायदा पहुंचाना नहीं बल्कि टमाटर के दामों में हुई बेतहाशा वृद्धि पर विरोध दर्ज कराना है।
विधानसभा के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टमाटर के बढ़ते दामों के विरोध में शुक्रवार को यूपी विधानसभा के बाहर टमाटर बिक्री के लिए स्टॉल लगाया। इस स्टॉल पर कार्यकर्ता 10 रुपये प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बेच रहे हैं।
विधानसभा के बाहर टमाटर बेचते कांग्रेस कार्यकर्ता (फोटो सौ. फेसबुक )
इन्होंने विरोध स्वरूप स्टॉल पर लगाए गए पोस्टर पर लिखा है… ‘टमाटर के आये अच्छे दिन’..इससे पहले भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को लखनऊ में टमाटर की बढ़ती कीमत को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए स्टेट बैंक ऑफ टमाटर खोला था।
हालांकि राहत देने वाली खबर यह है कि टमाटर के दामों में पिछले दिनों स्थिरता आई है और जानकारों का कहना है कि अगले दो हफ्तों में टमाटर की कीमत में और गिरावट आएगी। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मुताबिक दक्षिणी और टमाटर की पैदावार वाले दूसरे राज्यों से सप्लाई बढ़ने की उम्मीद है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)