BHU गैंगरेप आरोपितों की जमानत पर भड़की कांगेस की महिलाएं, पीएम को भेजी चूड़ियां
एक नवम्बर 2023 को बीटेक की छात्रा से हुआ था गैंगरेप, जमकर हुआ था आंदोलन
वाराणसी में आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ गैंगरेप के दो आरोपितों की जमानत के खिलाफ ज़िला और महानगर महिला कांग्रेस ने मेंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद कोतवाली के पास डाकघर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चूड़ियां भेजकर महिला कांग्रेस की सदस्यों में अपना विरोध दर्ज कराया.
Also Read: BHU: पहले खाली कराया और अब नही दे रहे हास्टल, छात्र डीन आफिस के बाहर धरने पर बैठे
महिला कांग्रेस की ज़िलाध्यक्ष अनुराधा यादव व महानगर अध्यक्ष पूनम विश्वकर्मा ने कहाकि देश में कलंकित घटनाओं के बाद मोदी सरकार दुराचारी को बचाने में लग जाती है कई दिनों तक एफआईआर नहीं लिखी जाती. जब तक लोग सड़क पर न्याय की गुहार न लगाएं और आंदोलन न करें, तब तक कोई कार्रवाई नहीं होती. उन्होंने कहाकि बीजेपी सरकार हर बार आरोपितों को संरक्षण देती है. इससे आरोपितों के हौंसले बुलंद होते हैं. प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में भाजपा के पदाधिकारी रहे गैंगरेप के आरोपित जमानत पर छूट गये. रिहा हो गए.
कलंकित घटनाओं पर नही दर्ज होती एफआईआर
वक्ताओं ने कहाकि एक नवंबर 2023 को आईआईटी बीएचयू परिसर में छात्रा के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया. बीटेक की छात्रा से गैंगरेप की घटना की छात्रा ने 2 नवंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इसको लेकर छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया था. आरोप लगाया कि देश में इस तरह की कलंकित घटनाओं के बाद सरकार दुराचारी को बचाने में लग जाती है. दुष्कर्म पीड़िताओं की कई दिनों तक एफआईआर दर्ज नही की जाती, मामले को दबाने का प्रयास किया जाता है. जब तक लोग सड़क पर उतर कर न्याय की गुहार लगाते है और शासन, प्रशासन की किरकिरी होने लगती है तो एफआईआर दर्ज किया जाता है.
Also Read: भीख मांगनेवाली किशोरी की संदिग्ध मौत पर पुलिस कमिश्नर से मिला प्रतिनिधिमंडल
प्रधानमंत्रीजी अब देश की बहन-बेटियों को आपसे उम्मीद नही
लेकिन बात महिलाओं के सम्मान की करेंगे. उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री जी ज़रूर हम महिलाओं द्वारा भेजी गई चूड़ियां आप पहनें क्योंकि अब देश की बहन- बेटियों को आपसे कोई उम्मीद नहीं है. विरोध प्रदर्शन में रेनू चौधरी, शाइस्ता याशमीन, राजकुमारी देवी, मनोरमा प्रजापति, मीना, आरती विश्वकर्मा, रीता पटेल, मंशा देवी, आरती, शकुंतला पाल, कुमकुम वर्मा, शकुंतला पटेल, सरिता वर्मा, नगमा, सरिता, हिना, सुशीला देवी, सोनी, मीनू, सुनीता, लक्ष्मी, बबिता, शबनम, आरती सरोज, कमरजहां आदि रहीं.