कर्नाटक असेंबली हॉल में लगी सावरकर की फोटो पर कांग्रेस का हंगामा, केंद्रीय मंत्री बोले- दाऊद इब्राहिम का लगाना है क्या?
बेलगावी: कर्नाटक विधानसभा हॉल में वीडी सावरकर के चित्र का अनावरण किया गया. इस दौरान विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने वाल्मीकि, बासवन्ना, कनक दास, बीआर अंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल और कई अन्य लोगों के चित्र लगाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कांग्रेस विधायकों ने विरोध किया है.
इस पर कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने कहा कि मैं किसी की तस्वीर लगाने के खिलाफ नहीं हूं. सरकार कानून और व्यवस्था जैसे वास्तविक मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाना चाहती है. यह कोई विरोध नहीं है, यह हमारी मांग है कि सभी राष्ट्रीय नेताओं और समाज सुधारकों के चित्र कर्नाटक विधानसभा हॉल में लगाए जाएं. विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा में वीर सावरकर की तस्वीर लगाने का एकतरफा फैसला लिया है.
I am not against putting up of anyone's portrait. The government wants to divert the attention of the people from real issues like law & order: LoP in Karnataka Assembly & Congress leader, Siddaramaiah
— ANI (@ANI) December 19, 2022
कर्नाटक विधानसभा में सावरकर की तस्वीर लगाने पर विवाद को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि वीर सावरकर की फोटो लगाने से आपको दुख हुआ. सिद्धारमैया को पूछिए दाऊद इब्राहिम का लगाना है क्या? उनकी समस्या तुष्टीकरण की राजनीति है जिसके कारण आज देश इस स्थिति में पहुंचा है.
प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. वे स्वतंत्रता संग्राम में अपनी भूमिका और उनके बलिदान के बारे में बात करते रहते हैं, लेकिन कांग्रेस और यह कांग्रेस एक नहीं हैं, अब हमारे पास नकली कांग्रेस है.
Congress is doing appeasement politics. They keep talking about their role in the freedom struggle and their sacrifices but that Congress & this Congress are not the same, what we have now is duplicate Congress: Union Minister Pralhad Joshi pic.twitter.com/wODZAyo4ls
— ANI (@ANI) December 19, 2022