यूपी: देश में आगामी होने वाले लोकसभा सभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने में लगी है. इसी के चलते देर रात कांग्रेस ने संघटन में कई बदलाव किये हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश में बड़ा बदलाव करते हुए कांग्रेस ने प्रियंका गांधी की जगह अविनाश पांडेय को उत्तर प्रदेश का प्रभारी महासचिव नियुक्ति किया है. वहीँ, अविनाश पांडेय ने नई जिम्मेदारी मिलने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म “X ” पर ट्वीट करते हुए कहा कि मई प्रियंका गाँधी की विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लेता हूं. प्रभारी महासचिव के रूप में, मैं अपने पद, अधिकारों और जिम्मेदारियों का निर्वहन करूँगा.
पूर्व राज्यसभा सांसद है अविनाश पांडेय-
आपको बता दें कि अविनाश पांडेय मूल रूप से महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले और पेशे से वकील हैं. अविनाश पांडे पार्टी के स्टूडेंट विंग एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं देते हुए, कांग्रेस में लीडरशिप पोजिशन तक पहुंचे हैं. इससे पहले वह झारखण्ड के प्रभारी रह चुके हैं. साथ ही वह ग्रैंड ओल्ड पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य भी हैं.
यूपी की राजनीति से हैं परिचित
गौरतलब है कि प्रदेश की राजनीति में मचे खींचतान के चलते कई बार पार्टी में परिवर्तन किया गया जबकि ताजा मामले में राजस्थान में अशोक और सचिन के बीच मची खींचतान के चलते उन्हें पद से हटा दिया गया था. उधर अविनाश पांडेय पार्टी के युवा ब्राह्मण चेहरा हैं. उन्हें राहुल गांधी के कैंप का माना जाता है. अविनाश यूपी कांग्रेस में काम कर चुके हैं लिहाजा वह प्रदेश की राजनीति से परिचित है.
ऐसा करने से कैरियर में मिलती है सफलता…
UP ओवरहालिंग में जुटी कांग्रेस
कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अपनी पूरी लीडरशिप की ओवरहालिंग कर रही है. हाल ही में पार्टी ने अजय राय को यूपी कांग्रेस अध्यक्ष बनाया था. उनके नेतृत्व में राज्य में पार्टी की नई कार्यकारिणी का गठन भी हो चुका है, जिसमें 16 उपाध्यक्ष, 38 महासचिव और 76 सचिव बनाए गए हैं. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की नई टीम में युवाओं को तरजीह मिली है और करीब 67 फीसदी पदाधिकारियों की उम्र 50 साल से कम है. अति पिछड़ों, अन्य पिछड़ा वर्ग, दलितों और अल्पसंख्यकों को नेतृत्व का मौका देकर कांग्रेस ने जातिगत समीकरण भी साधने की कोशिश की है.