कांग्रेस की नीतियां हमेशा देश को बांटने की रही हैं : भाजपा
कर्नाटक में मतदान की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को कांग्रेस पर सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस की नीतियां देश को बांटने की रही है। बीजेपी ने बुधवार को ही कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे और गुलाम नबी आजाद के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
बीजेपी ने चुनाव आयोग से की शिकायत
संबित पात्रा ने चुनाव आयोग से शिकायत के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं और सोनिया जी राहुल जी के करीबी मल्लिकार्जुन खड़गे और गुलाम नबी आजाद के बयान के खिलाफ हमने चुनाव आयोग में शिकायत की है। इन दोनों वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस को वोट देना चाहिए। कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में सांप्रदायिकता का कार्ड खेल रही है।’
कांग्रेस कर्नाटक में सांप्रदायिकता फैला रही है
बीजेपी ने कांग्रेस पर विकास के मुद्दे से भटकाकर सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘हमारा अजेंडा विकास है। कांग्रेस कर्नाटक में सांप्रदायिक माहौल बना रही है। एक रैली में कांग्रेस नेता खुले आम मुस्लिमों से कांग्रेस पार्टी के लिए वोट करने के लिए कहते हैं।’
Also Read : …तो SP और BSP के गठबंधन की हवा निकालने के लिए BJP का ये है प्लान
हिंदुओं की आलोचना करना शान बन गया है
पात्रा ने यह भी कहा, ‘गुलाम नबी आजाद सोनिया जी और राहुल जी की अनुमति के बिना एक शब्द भी नहीं बोलते हैं। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को कांग्रेस को वोट करना चाहिए, लेकिन हिंदुओं की आलोचना नहीं करना चाहिए। वैसे, आज कल तो हिंदुओं की आलोचना फैशन है। हिंदुओं की आलोचना करने से बीजेपी जीत सकती है और कर्नाटक में सरकार बना सकती है।’
कर्नाटक की जनता समझदार है
बीजेपी प्रवक्ता ने यह भी कहा कि कर्नाटक की जनता काफी समझदार है और वह किसी भी तरह से देश को धर्म-समुदाय के आधार पर बांटनेवालों का साथ नहीं दे सकती। बता दें कि कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान आजाद और खड़गे ने प्रदेश के एक मुस्लिम बहुल इलाके में सभा की थी। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस सभा के बारे में कहा था कि कांग्रेस नेताओं ने मुस्लिम समुदाय को कांग्रेस के लिए वोट करने की तुलना इस्लाम की सेवा से की थी। यह देश के लिए बहुत खतरनाक कदम है।